नागपुर : वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर, कर्मियों ने स्वयं को शारीरिक रूप से स्वस्थ, मानसिक रूप से मजबूत और भावनात्मक रूप से संतुलित बनाने तथा खेल को बढ़ावा देने की शपथ ली। आज राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में निदेशक (वित्त) श्री बिक्रम घोष ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को यह शपथ दिलाई। कार्यक्रम में निदेशक (मानव संसाधन) डॉ. हेमंत शरद पांडे विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। खेल दिवस के उपलक्ष्य में वेकोलि में 29.08.2025 से 31.08.2025 तक खेल एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने तथा जीवन में खेलों को अपनाने के उद्देश्य से सभी क्षेत्रों में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इस मुहिम का समापन 31.08.2025 को सभी क्षेत्रों में साइकिल रैली के साथ होगा।