देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार के बजट-2023 से इस बार राज्य के अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों के आधुनिकीकरण की उम्मीद है। सरकार ने सभी मेडिकल कॉलेजों में हार्ट रोगियों के इलाज के लिए कैथ लैब की सुविधा शुरू करने का निर्णय लिया है। अब बजट में इसके लिए धन आवंटन किया जाना है।
इसके साथ ही सरकार राज्य के सभी जिला अस्पतालों में एमआरआई और सीटी स्कैन मशीन लगाने का निर्णय ले चुकी है। इसके लिए भी बजट में धन आवंटन की उम्मीद है। राज्य के मेडिकल कॉलेजों में कैथ लैब और जिला अस्पतालों में एमआरआई, सीटी स्कैन की सुविधा मिलने से राज्य के अस्पतालों की स्थिति में सुधार होगा और मरीजों को इन महंगी जांचों के लिए प्राइवेट अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा।
इसके साथ ही सरकार बजट में सरकारी डॉक्टरों के लिए आवास की सुविधा करने जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की योजना के अनुसार हर ब्लॉक में डॉक्टरों के लिए आवास बनाए जाने हैं। राज्य में डॉक्टरों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में अब डॉक्टरों को आवास की सुविधा देना अनिवार्य हो गया है।
69000 में चयनित शिक्षकों को ढाई साल बाद मिलेगी तैनाती, क्या है एनओसी विवाद
इस बजट में इसके लिए धनराशि का आवंटन किया जाना है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत का कहना है कि सरकार का फोकस अस्पतालों के आधुनिकीकरण के साथ ही डॉक्टरों की तैनाती पर है। इसके लिए बजट में प्रयास किए जाएंगे।







