सलखुआ (सहरसा): लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश सचिव पीयूष प्रसाद ने मंगलवार को एनडीए (NDA) प्रत्याशी संजय सिंह के पक्ष में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने क्षेत्र के दर्जनों गाँवों का दौरा किया और लोगों से एनडीए के पक्ष में मतदान करने की पुरजोर अपील की।
21 अक्टूबर को अपने दौरे के क्रम में, श्री प्रसाद ने सलखुआ, कोपरिया, हरेवा, गोरगामा समेत कई अन्य क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया और घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की।
जनता को संबोधित करते हुए पीयूष प्रसाद ने कहा, “एनडीए गठबंधन आपको एक बेहतर जीवन और एक बेहतर बिहार देने का वादा करता है। यह चुनाव बिहार के भविष्य को तय करेगा।”
उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान के दृष्टिकोण पर जोर देते हुए कहा, “हमारे नेता का एक ही लक्ष्य है- ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’। हम इसी नारे को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं और हमें विश्वास है कि बिहार की जनता विकास के लिए एनडीए का साथ देगी।”
श्री प्रसाद ने लोगों से एनडीए उम्मीदवार संजय सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। उनके इस जनसंपर्क अभियान के दौरान उन्हें स्थानीय लोगों का भरपूर समर्थन मिलता दिखा और कई लोगों ने एनडीए की नीतियों में विश्वास जताया