प्रकाश मेहरा
एग्जीक्यूटिव एडिटर
नई दिल्ली: हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच आदमपुर एयरबेस और S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को लेकर कई खबरें सामने आई हैं। खास तौर पर, पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने आदमपुर एयरबेस पर हमला कर S-400 सिस्टम और अन्य सैन्य सुविधाओं को नष्ट कर दिया। हालांकि, भारतीय सेना, सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे ने इन दावों को पूरी तरह खारिज कर दिया। नीचे इस मामले की पूरी रिपोर्ट दी गई है, जिसमें पाकिस्तान के सात झूठों को बेनकाब किया गया है।
पाकिस्तान का प्रचार पूरी तरह बेनकाब !
पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने आदमपुर एयरबेस के रनवे पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए। लेकिन 13 मई 2025 को पीएम नरेंद्र मोदी के आदमपुर एयरबेस दौरे ने इस दावे की पोल खोल दी। वीडियो और तस्वीरों में साफ दिखा कि एयरबेस पूरी तरह सुरक्षित है और कोई नुकसान नहीं हुआ। पीएम ने जवानों से मुलाकात की और उनका मनोबल बढ़ाया, जिससे पाकिस्तान का प्रचार पूरी तरह बेनकाब हो गया।
Prime Minister @narendramodi visited the Adampur Air Base. He was briefed by Air Force personnel, and he also interacted with our brave Jawans pic.twitter.com/mVrlBvMrdI
— PIB India (@PIB_India) May 13, 2025
S-400 सिस्टम को नष्ट करने का दावा
पाकिस्तानी मीडिया और सरकारी चैनल PTV ने दावा किया कि “JF-17 थंडर जेट्स से दागी गई हाइपरसोनिक मिसाइलों ने आदमपुर में S-400 सिस्टम को नष्ट कर दिया। भारतीय सेना के एक अधिकारी और वायुसेना के प्रवक्ता ने इसे “झूठा और निराधार” करार दिया। पीएम मोदी के दौरे के वीडियो में S-400 सिस्टम शान से तैनात दिखा, जिसने इस दावे को पूरी तरह गलत साबित किया।
पाकिस्तान ने यह भी कहा कि “उसके ड्रोन हमलों ने आदमपुर एयरबेस के रडार सिस्टम को नष्ट कर दिया। लेकिन भारतीय सेना ने साफ किया कि S-400 का उन्नत रडार सिस्टम पूरी तरह सक्रिय है और इसने पाकिस्तानी मिसाइलों और ड्रोनों को हवा में ही नष्ट किया। PIB ने भी इस दावे को फर्जी बताया। पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया कि उसने आदमपुर एयरबेस पर भारतीय वायुसेना के विमानों को मिसाइलों से नष्ट कर दिया। जांच में सामने आया कि पाकिस्तान ने 2021 और 2024 की पुरानी विमान दुर्घटना की तस्वीरें इस्तेमाल कीं। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि पाकिस्तान की झूठ बोलने की आदत 75 साल पुरानी है। पीएम के दौरे में मिग-29 विमान भी सुरक्षित दिखे।
भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमले का दावा !
पाकिस्तान ने 7-8 मई 2025 को 15 भारतीय शहरों जैसे अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर व भुज पर मिसाइल और ड्रोन हमले का दावा किया। भारतीय रक्षा मंत्रालय ने बताया कि S-400 और अन्य एयर डिफेंस सिस्टम ने इन सभी हमलों को नाकाम कर दिया। कोई नुकसान नहीं हुआ और भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। पाकिस्तान ने सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो शेयर किए, जिसमें दावा किया गया कि उसने भारतीय सैन्य पोस्ट और ठिकानों को नष्ट किया। PIB ने खुलासा किया कि एक वीडियो 2020 के बेरूत धमाके का था और दूसरा वीडियो पूरी तरह नकली था। पाकिस्तान ने “20 राज बटालियन” जैसी फर्जी यूनिट का जिक्र किया, जो भारतीय सेना में मौजूद ही नहीं है।
नागरिक ठिकानों को निशाना !
पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने केवल सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, लेकिन भारतीय सेना ने खुलासा किया कि पाकिस्तान ने स्कूलों और अस्पतालों जैसे नागरिक ठिकानों पर भी हमले की कोशिश की। S-400 और अन्य डिफेंस सिस्टम ने इन हमलों को विफल कर दिया और भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने पाकिस्तान के इस कायरतापूर्ण कृत्य को उजागर किया।
S-400 की ताकत और भूमिका !
S-400 ‘सुदर्शन चक्र’ एक उन्नत एयर डिफेंस सिस्टम है, जिसे भारत ने रूस से 2018 में 5.4 अरब डॉलर में खरीदा था। इसकी प्रमुख विशेषताएं इसकी रेंज 40 से 400 किलोमीटर तक। एक साथ 80 लक्ष्यों को ट्रैक और नष्ट कर सकता है। इसका लक्ष्य क्रूज मिसाइलें, बैलिस्टिक मिसाइलें, ड्रोन और उन्नत लड़ाकू विमान (जैसे F-16, J-20)। इसे 5-10 मिनट में तैनात किया जा सकता है, और यह मोबाइल है, जिससे दुश्मन के लिए इसे निशाना बनाना मुश्किल है। S-400 ने 7-8 मई 2025 को पाकिस्तानी मिसाइलों और ड्रोनों को हवा में ही नष्ट कर भारत की रक्षा की। यह सिस्टम पाकिस्तान की गजनवी, शाहीन-1, और अन्य मिसाइलों को बेकार करने में सक्षम है।
पीएम मोदी का आदमपुर दौरा !
13 मई 2025 को पीएम नरेंद्र मोदी ने आदमपुर एयरबेस का दौरा किया, जो पंजाब में पाकिस्तानी सीमा के करीब एक रणनीतिक सैन्य ठिकाना है। इस दौरे का मकसद जवानों का मनोबल बढ़ाना। पाकिस्तान के झूठे दावों को बेनकाब करना। भारत की सैन्य ताकत और तैयारियों का प्रदर्शन।
Earlier this morning, I went to AFS Adampur and met our brave air warriors and soldiers. It was a very special experience to be with those who epitomise courage, determination and fearlessness. India is eternally grateful to our armed forces for everything they do for our nation. pic.twitter.com/RYwfBfTrV2
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2025
वीडियो में S-400 और मिग-29 शान से तैनात दिखे और जवानों के बीच “भारत माता की जय” के नारे गूंजे। पीएम ने X पर पोस्ट कर कहा, “भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति आभारी रहेगा, क्योंकि वे हमारे देश के लिए हर काम करते हैं।”
Prime Minister @narendramodi visits #AdampurAirBase to meet our brave air warriors and soldiers
Details: https://t.co/T2ZibPeaiw @PMOIndia pic.twitter.com/jL91PkCVCa
— PIB India (@PIB_India) May 13, 2025
पाकिस्तान का प्रचार और भारत की जवाबी कार्रवाई !
पाकिस्तान ने “ऑपरेशन सिंदूर” के जवाब में भारत पर हमले किए, लेकिन S-400 और अन्य सिस्टम (जैसे आकाश, बराक-8) ने इन हमलों को नाकाम कर दिया। भारत ने जवाबी कार्रवाई में लाहौर, कराची और रावलपिंडी में पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले किए, जिससे पाकिस्तान के रडार और एयर डिफेंस सिस्टम को भारी नुकसान हुआ।
पाकिस्तान के सात प्रमुख दावे झूठे साबित !
पाकिस्तान के सात प्रमुख दावे: आदमपुर एयरबेस पर हमला, S-400 का विनाश, रडार और विमानों को नष्ट करना, सैन्य ठिकानों पर कब्जा, फर्जी वीडियो और नागरिक ठिकानों को निशाना न बनाने का दावा पूरी तरह झूठे साबित हुए। पीएम मोदी का आदमपुर दौरा और S-400 की ताकत ने न केवल पाकिस्तान के प्रचार को ध्वस्त किया, बल्कि भारत की सैन्य ताकत को दुनिया के सामने प्रदर्शित किया। भारतीय सेना और सरकार ने साफ कर दिया कि भारत शांति चाहता है, लेकिन किसी भी हमले का दोगुना ताकत से जवाब देगा।