- श्लोक कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा ने पुलिस टीम के कार्य को बताया सराहनीय
- थाना जैत, एसओजी व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में 02 अभियुक्त गिरफ्तार
सतीश मुखिया
मथुरा: थाना जैंत में 02 दिन पहले फुटपाथ किनारे अपनी मां संग सो रही बच्ची के अपहरण की शिकायत पर जैत पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में बच्चा चोरी की घटना पर कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण नरेश पुत्र रामवीर सिंह निवासी म0न0- 63ए/58 बी कीर्ती नगर डिफेंन्स कालोनी थाना सदर बाजार आगरा कैंन्ट आगरा उम्र 29 वर्ष और विष्णु कुमार उर्फ राजा पुत्र श्री हरदम सिंह निवासी म0न0- बी 30 डिफेंन्स कालोनी महोली रोड थाना हाइवे मथुरा वर्तमान पता-न्यू पुष्प वाटिका कालोनी चांदबारी रोड सारस चौराहा भरतपुर राजस्थान उम्र 31 वर्ष को अपहृत बच्ची (उम्र करीब 9 माह) व घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटर साईकिल इलैक्ट्रा रंग काला रजिस्ट्रेशन नं0 UP 85 AV 6132 व दो मोबाईल फोन सहित छटीकरा फ्लाई ओवर के पास से आज गिरफ्तार कर लिया गया।
रात्रि में छटीकरा वृंदावन मार्ग पर चन्द्रोदय मंदिर के पास फुटपाथ पर अपने माता पिता के साथ सो रही 09 माह की बच्ची के अपहरण के संबंध में वादिया द्वारा थाना जैत पर अज्ञात में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। जिस पर थाना जैत पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम द्वारा लगभग 300 सीसीटीवी कैमरो की फुटेज एवं इलैक्ट्रोनिक सर्विलांस एवं मैनुअल इनपुट से अपहृत 09 माह की बच्ची को सकुशल बरामद किया गया।
दोनों ही अभियुक्तगण ने पूछताछ पर बताया कि अभियुक्त विष्णु ने अपनी रिश्तेदार महिला के कोई बच्चा न होने पर विष्णु से कोई नवजात बच्चा गोद दिलाने हेतु कहा था जिस पर अभियुक्त विष्णु द्वारा अपने साथी नरेश के साथ मिलकर थाना जैंत क्षेत्र से बच्ची का अपहरण कर अपनी रिश्तेदार महिला के पास ले जाकर बच्ची को दिया तो उसने 09 माह की बच्ची को लेने से इंकार कर दिया क्योंकि उसको नवजात शिशु की आवश्यकता थी।
इसके बाद अभियुक्तगण द्वारा उक्त बच्ची को अपनी एक जानकार महिला के पास अपहृत बच्ची को यह कहकर छोड दिया कि यह बच्ची अनाथ है तथा तुमसे अच्छी देखभाल इसकी कोई नही कर सकता है। इस पर महिला ने बच्ची को गोद लेने के लिए कानूनी कार्यवाही हेतु कहा तो अभियुक्तगण बच्ची को उस महिला से लेकर कहीं और ले जाने की फिराक में दिल्ली की तरफ जा रहे थे जिन्हे पुलिस द्वारा अपहृत बच्ची को बरामद करते हुये गिरफ्तार कर लिया गया और अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना से आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। यह अभियान पुलिस एसओजी और सर्विलांस टीम द्वारा मिलकर चलाया गया और
इनको गिरफ्तार करने वाली टीम में
प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार थाना जैत, एसओजी प्रभारी उ0नि0 राकेश कुमार यादव, सर्विलांस प्रभारी विकास शर्मा, उ0नि0 पवन कुमार, चौकी प्रभारी नयति, उ0नि0 जय सिंह, चौकी प्रभारी आझई, उ0नि0 शिवम कुमार थाना जैत मथुरा सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।