प्रकाश मेहरा
एग्जीक्यूटिव एडिटर
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में इसे “देश के लिए गर्व का पल” करार दिया। यह ऑपरेशन भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब था, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक मारे गए थे। इस हमले ने पूरे देश में आक्रोश पैदा किया था, और भारत ने 7 मई की रात पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक और निर्णायक एयर स्ट्राइक कर बदला लिया।
आतंकवाद के खात्मे तक हम चुप नहीं बैठेंगे: पीएम मोदी
कैबिनेट बैठक में सराहना PM मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना की तारीफ की। उन्होंने कहा, “यह नया भारत है। आतंकवाद के खात्मे तक हम चुप नहीं बैठेंगे। यह देश के लिए गर्व का पल है।” कैबिनेट ने मेज थपथपाकर उनका अभिनंदन किया।
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री @narendramodi ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' की जानकारी कैबिनेट के सहयोगियों को दी@PMOIndia @MEAIndia @PIBHindi @MIB_Hindi @adgpi @IAF_MCC @mehraprakash23 #OperationSindoor #JammuKashmir #PahalgamTerroristAttack pic.twitter.com/pCAH3OyVsr
— PAHAL TIMES (@pahal_times) May 7, 2025
PM मोदी ने ही इस ऑपरेशन का नाम ‘सिंदूर’ सुझाया था। पहलगाम हमले में आतंकियों ने पुरुषों को निशाना बनाया, जिससे कई महिलाएं विधवा हुईं। ‘सिंदूर’ नाम भारतीय महिलाओं की पहचान और सम्मान से जोड़ा गया, जो आतंकियों द्वारा उजाड़े गए सुहाग का प्रतीक है। आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस पर PM मोदी ने स्पष्ट किया कि “जिन्होंने यह हमला किया, उन्हें और साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी।” उन्होंने आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने का संकल्प दोहराया।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ कब और कैसे हुआ ?
7 मई की रात 1:28 AM से 1:30 AM के बीच भारतीय सशस्त्र बलों ने 24 मिसाइलों के साथ पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया। लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन के ठिकाने, जिनमें मुरीदके (लश्कर मुख्यालय), बहावलपुर (जैश मुख्यालय), मुजफ्फराबाद, कोटली, सियालकोट आदि शामिल थे। 100+ आतंकी मारे गए, जिनमें हाफिज सईद और मसूद अजहर के ठिकाने भी नष्ट हुए।
PM मोदी ने वॉर रूम से ऑपरेशन की निगरानी !
PM मोदी ने रातभर वॉर रूम से ऑपरेशन की निगरानी की और NSA अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और वरिष्ठ अधिकारियों से पल-पल की जानकारी ली। ऑपरेशन की रणनीति डोभाल ने तैयार की, लेकिन इसका नेतृत्व और नामकरण PM मोदी ने किया। ऑपरेशन में पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया, ताकि तनाव न बढ़े।
#WATCH दिल्ली: #OperationSindoor | विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा, "पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों को न्याय दिलाने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया गया था। 9 आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाया गया और सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया……" pic.twitter.com/pCxG9bGfJ3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका ने बताया कि नागरिकों को नुकसान न हो, इसके लिए खुफिया जानकारी का सावधानीपूर्वक उपयोग किया गया। भारत ने अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, सऊदी अरब, और यूएई को ऑपरेशन की जानकारी दी, इसे “नपी-तुली और जिम्मेदार” कार्रवाई बताया।
#WATCH दिल्ली: #OperationSindoor पर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, "22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए मासूम नागरिकों और उनके परिवारों को न्याय देने के लिए 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्ज किया गया था। इस कार्रवाई में 9 आतंकवादी शिविरों को टारगेट किया… pic.twitter.com/haufVivOuL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
देश-दुनिया की क्या हैं प्रतिक्रियाएं ?
गृह मंत्री अमित शाह: “मोदी सरकार आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। सेना पर गर्व है।”
Proud of our armed forces.#OperationSindoor is Bharat’s response to the brutal killing of our innocent brothers in Pahalgam.
The Modi government is resolved to give a befitting response to any attack on India and its people. Bharat remains firmly committed to eradicating…
— Amit Shah (@AmitShah) May 7, 2025
कंगना रनौत ने कहा “हम PM के साथ खड़े हैं। भगवान हमारी रक्षा करने वालों की रक्षा करें।”
OPERATION SINDOOR: ZERO TOLERANCE TO TERROR
The Indian Armed Forces launched a precision mission, Operation Sindoor; 9 terror camps across Pakistan and Pakistan-occupied Jammu & Kashmir neutralized.#OperationSindoor #NewIndia pic.twitter.com/VpQ1OLdpka
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) May 7, 2025
बॉलीवुड के अनुपम खेर, रितेश देशमुख, रजनीकांत और चिरंजीवी ने सेना और सरकार की सराहना की। पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के पिता संजय ने PM को धन्यवाद दिया। संतोष जगदाले की पत्नी प्रगति और बेटी असावरी ने इसे शहीदों को श्रद्धांजलि बताया।
‘सिंदूर’ नाम पहलगाम हमले में विधवा हुई महिलाओं के दर्द और भारतीय नारी शक्ति का प्रतीक है। भारत ने दुनिया को दिखाया कि वह आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर अडिग है। मेड इन इंडिया हथियारों जैसे लॉइटरिंग मुनिशन और S-400 डिफेंस सिस्टम का उपयोग कर भारत ने अपनी ताकत दिखाई।
आगे की क्या हो सकती है स्थिति ?
जम्मू, श्रीनगर, लेह, अमृतसर सहित कई शहरों में उड़ानें रद्द, स्कूल-कॉलेज बंद। PM मोदी ने तीन देशों का दौरा रद्द किया और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ऑपरेशन की जानकारी दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें #OperationSindoor के बारे में जानकारी दी। pic.twitter.com/EDczAFzVjr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
ऑपरेशन सिंदूर भारत की सैन्य शक्ति, रणनीतिक दृढ़ता, और आतंकवाद के खिलाफ अटल संकल्प का प्रतीक है। PM मोदी के नेतृत्व और सेना की बहादुरी ने न केवल पहलगाम हमले का बदला लिया, बल्कि दुनिया को भारत की ताकत का अहसास भी कराया।