प्रकाश मेहरा
एक्जीक्यूटिव एडिटर
नई दिल्ली। नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘रामायण’ के पहले भाग की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस बहुप्रतीक्षित फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम और रवि दुबे लक्ष्मण की भूमिका निभा रहे हैं। हाल ही में सेट से एक भावुक वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें रणबीर कपूर और रवि दुबे एक-दूसरे को गले लगाते नजर आए, जो राम और लक्ष्मण के भाईचारे को दर्शाता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, और फैंस इसे राम-लक्ष्मण के पवित्र बंधन की पहली झलक मान रहे हैं।
फिल्म के पहले भाग की शूटिंग 30 जून तक पूरी हो चुकी है। सेट से रैप-अप पार्टी की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जिसमें रणबीर, रवि दुबे और पूरी टीम जश्न मनाते दिख रही है।
It’s a wrap for Ramayana Part 1 🎬Ranbir Kapoor and Ravi Dubey seal it with a warm hug as they complete the first chapter of this epic saga. ❤️
.
.
.#IF #IndiaForums #Bollywood #Ramayana #RanbirKapoor #RavieDubey #WrapUp #NiteshTiwari pic.twitter.com/1k1gQWu03r— India Forums (@indiaforums) July 1, 2025
फिल्म में कास्ट कौन-कौन ?
फिल्म में रणबीर कपूर (राम), साई पल्लवी (सीता), यश (रावण), रवि दुबे (लक्ष्मण), सनी देओल (हनुमान), काजल अग्रवाल (मंदोदरी), बॉबी देओल (कुंभकरण), अरुण गोविल (दशरथ), और इंदिरा कृष्णन (कौशल्या) जैसे सितारे शामिल हैं।
एक वीडियो में रणबीर और रवि एक-दूसरे को गले लगाते दिखे। रणबीर डार्क ब्लू शर्ट और जींस में, जबकि रवि ब्लैक जॉगर पैंट और डेनिम जैकेट में नजर आए। फैंस ने इस पल को राम-लक्ष्मण के रिश्ते की झलक बताया। ‘रामायण’ दो भागों में रिलीज होगी। पहला भाग दीवाली 2026 में और दूसरा भाग दीवाली 2027 में सिनेमाघरों में आएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की पहली झलक 3 जुलाई को रिलीज हो सकती है।
CONFIRMED: 3 जुलाई को आएगी रणबीर कपूर, साई पल्लवी, यश स्टारर रामायण की पहली झलक ; नमित मल्होत्रा और डायरेक्टर नितेश तिवारी लॉन्च करेंगे अनाउंसमेंट प्रोमो- रामायण: द इंट्रोडक्शन
#RanbirKapoor #SaiPallavi #Ramayana #रामायण @malhotra_namit
LINK: https://t.co/powBw86bsw pic.twitter.com/4vOocG4wGq— BollyHungama (@Bollyhungama) June 30, 2025
बेहद शालीन और समर्पित कलाकार: रवि दुबे
रवि दुबे ने हाल ही में एक इंटरव्यू में पुष्टि की कि वह लक्ष्मण की भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने रणबीर कपूर की तारीफ करते हुए कहा कि “वह एक बेहद शालीन और समर्पित कलाकार हैं। रवि ने यह भी बताया कि मेकर्स की अनुमति के बाद ही उन्होंने अपने किरदार के बारे में खुलासा किया।
फिल्म का बजट करीब 800 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, और इसे भव्य स्तर पर तैयार किया जा रहा है। सेट से पहले भी कुछ तस्वीरें लीक हुई थीं, जिसके बाद निर्देशक ने इनडोर शूटिंग का फैसला लिया था ताकि फिल्म की झलकियां रिलीज से पहले बाहर न आएं। यश ने हाल ही में रावण के युद्ध दृश्यों की शूटिंग मुंबई के अक्सा बीच पर शुरू की है। फैंस इस फिल्म को लेकर उत्साहित हैं, और सोशल मीडिया पर वायरल कंटेंट ने उनकी बेसब्री को और बढ़ा दिया है।