- सिंधी समाज दिल्ली ने गौ प्रतिष्ठा अभियान में सक्रिय सहयोग करते रहने का दिया वचन
- 23 मार्च को कानपुर में शहीद हेमू कालानी जन्मोत्सव कार्यक्रम में रहेंगे विशेष अतिथि
नई दिल्ली। सिंधी समाज के प्रख्यात देशभक्त संत साईं जलकुमार मसन्द साहिब के दिल्ली पधारने पर पूज्य सिंधी पंचायत झूलेलाल धाम अशोक विहार, भारतीय सिंधु सभा व दिल्ली सिंधी समाज की कुछ अन्य समाजसेवी संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में एक विशेष बैठक आयोजित कर उनका भव्य सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिल्ली सिंधी समाज के वरिष्ठ नेता पूज्य सिंधी पंचायत झूलेलाल धाम, अशोक विहार के अध्यक्ष श्री लखमीचन्द मकरानी ने की। कार्यक्रम के संयोजक विश्व सिंधी सेवा संगम के अंतरराष्ट्रीय डायरेक्टर श्री भरत वतवाणी रहे।
इस अवसर पर पूज्यपाद साईं मसन्द साहिब ने भारत के पूज्यपाद चारों शंकराचार्यों के नेतृत्व व मार्गदर्शन में कार्यरत परम धर्म संसद १००८ द्वारा पिछले दो वर्षों से चलाये जा रहे गौ प्रतिष्ठा आंदोलन के महत्व एवं उसकी आवश्यकता पर विस्तार से प्रकाश डाला। परम धर्म संसद भारत सहित कुल एक सौ देशों के धार्मिक और सामाजिक विभूतियों का समूचे विश्व के हिन्दू समाज के लिए एक मार्गदर्शक संगठन है। साईं जलकुमार मसन्द साहिब इस अंतरराष्ट्रीय हिन्दू संगठन के संगठन मंत्री भी हैं। वे दिल्ली में आयोजित परमधर्मसंसद की बैठक में शामिल होने दिल्ली पधारे हैं।
अपने सम्बोधन में साईं मसन्द साहिब ने जानकारी दी कि वे करीब तेरह वर्षों से देश के पूज्यपाद शंकराचार्यों एवं अन्य महान संतों के सहयोग से देश में सनातन वैदिक सिद्धांतों पर आधारित शासन स्थापित करवाकर भारत को पुनः विश्वगुरु बनाने का अभियान चला रहे हैं। वे 23 मार्च को अमर शहीद हेमू कालानी के जन्मदिन के अवसर पर कानपुर के सिंधु इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार एवं हेमू कालानी मेमोरियल शिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में होने वाले कार्यक्रम में विशेष अतिथि रहेंगे।