नई दिल्ली। टीम इंडिया के मिशन 2027 वर्ल्ड कप का आगाज ऑस्ट्रेलिया दौरे से होगा। शनिवार, 4 अक्टूबर को बीसीसीआई ने तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया। भारत को पिछली बार 50-ओवर विश्व कप के फाइनल तक का सफर तय कराने वाले कप्तान रोहित शर्मा को अब इस जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है। रोहित की जगह शुभमन गिल को ODI की कमान सौंपी गई है।
शनिवार को मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर प्रेस कांफ्रेंस करने आए और कई अहम सवालों का जवाब दिया। उन्होंने 2027 में वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों के सामने कुछ शर्त भी रखी, जिसके कारण रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे करियर के भविष्य पर सवाल उठने लगे हैं।
संकट में रोहित-कोहली का ODI करियर?
शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए, अगरकर ने मीडिया को बताया कि कोहली और रोहित दोनों ही 2027 विश्व कप में भारत के लिए खेलने को लेकर फिलहाल कोई प्रतिबद्धता नहीं जता रहे हैं। बता दें कि वर्ल्ड कप 2027 के समय रोहित 40 साल के हो जाएंगे, वहीं कोहली की उम्र 38 हो जाएगी। दोनों अब सिर्फ वनडे क्रिकेट में ही सक्रिय हैं और इस लिहाज से देखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद वे चयनकर्ताओं की योजना में शामिल होंगे या नहीं।
धरेलू क्रिकेट में लेना होगा हिस्सा
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजीत अगरकर ने आगे कहा कि रोहित और कोहली दोनों को पहले ही संदेश भेज दिया गया है कि जब भी वे खाली हों, घरेलू क्रिकेट खेलें। अगला 50 ओवर का घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी है जो दिसंबर-जनवरी में होगा। रोहित और कोहली अगर चाहें तो टूर्नामेंट के एक हिस्से में खेल सकते हैं।
मुख्य चयनकर्ता ने कहा कि रोहित शर्मा भले ही अब कप्तान नहीं हैं, लेकिन उनका और विराट कोहली का अनुभव टीम इंडिया के काम आएगा। उन्होंने कहा, ”वे सालों से यही करते आ रहे हैं, रन बनाने की कोशिश करते हैं। ड्रेसिंग रूम में वे अब भी अग्रणी हैं। इस प्रारूप में वे बेहद सफल रहे हैं। यह टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए चुनी गई है, आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है।”