मुरार कंडारी
नई दिल्ली: डॉ. विजय जौली के नेतृत्व में दिल्ली स्ट्डी ग्रुप गैर सरकारी संगठन ने देशभक्ति पर आधारित हिन्दी फिल्म ‘‘ये है मेरा वतन’’ की विशेष स्क्रीनिंग राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) फिल्म प्रभाग सभागार, 1 महादेव रोड, नई दिल्ली पर आयोजित की।
इस फिल्म का निर्माण बॉलीवुड निर्माता निर्देशक व अभिनेता मुश्ताक पाशा ने किया है। यह फिल्म पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को समाप्त करने के लिए, भारतीय सर्जिकल स्ट्राइक को एकमात्र समाधान बताती व दर्शाती है।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री विरेंद्र सचदेवा व ग्राफिसैडस चेयरमैन मुकेश गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर विरेंद्र सचदेवा ने कहा कि ‘‘देशभक्ति से परिपूर्ण हिन्दी फीचर फिल्म न केवल भारतीय सैन्यकर्मियों को अपितु भारत की युवा पीढ़ी को भी प्रेरित करती हैं। हमारे देश भक्त भारतीय मुसलमान भाई मुश्ताक पाशा ने अभिनव व रचनात्मक पटकथा के साथ फिल्म बनाई है। यह पाकिस्तान के उन खोखले दावों को उजागर करती है जो भारत में सीमा पार आतंकवाद का समर्थन और निर्यात करते हैं’’।
फिल्म के प्रमुख कलाकार अभिनेत्री मृदुला महाजन, निर्माता निर्देशक व अभिनेता मुश्ताक पाशा, नेहा शर्मा, अथर हबीब, यशपाल शर्मा, विष्णु शर्मा, राजकुमार कन्नौज इत्यादि उपस्थित रहे।
खचाखचा भरे सभागार में भाजपा के प्रमुख नेता दिल्ली मंत्री रविंदर इंदराज सिंह, श्याम जाजू, पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहजनवाज हुसैन, विजय गोयल, पूर्व सांसद रमेश बिधुड़ी, पूर्व महापौर नरेंद्र चावला व रविंदर गुप्ता, पूर्व विधायक धर्मदेव सोलंकी, सेंसर बोर्ड सदस्या सीमा सूरी सहित अनेको गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। ज्ञात रहे दिल्ली स्ट्डी ग्रुप ने पहले भी इसी सभागार में कश्मीर फाइल्स की स्क्रीनिंग करवाई थी।