करनाल: शहर के एक मॉल में चल रहे स्पा सेंटर में पुलिस ने सेक्स स्कैंडल का पर्दाफाश किया है. यहां से कई युवक व युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक सेक्टर 12 के सुपर मॉल में कई स्पा सेंटर चल रहे थे, जिनमें युवतियों से गलत कार्य कराया जा रहा था. पुलिस को जानकारी मिली थी कि यहां पर स्पा सेंटर के नाम पर गंदा काम होता है और वेश्यावृत्ति चल रही है. लोग यहां दूर-दूर से गंदा काम करने आ रहे हैं.
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सुपर मॉल के कई स्पा सेंटर में जब रेड मारी तो यहां सेक्स स्कैंडल का पर्दाफाश हुआ. पुलिस की कई टीम डीएसपी मुकेश और सिविल लाइन थाने के SHO की अगुवाई में रेड करने पहुंची. यहां 3 अलग-अलग स्पा सेंटर में रेड की गई, जिसमें कई युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिलीं. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी के मुताबिक, अलग-अलग स्पा सेंटर से पुलिस ने 11 लड़कियों को गिरफ्तार किया है. वहीं 4 युवकों को भी पुलिस अपने साथ ले गई है.
स्पा सेंटर में बने थे केबिन, केबिन में थे बिस्तर
पुलिस के अनुसार, मॉल में सात स्पा सेंटर हैं, जिनमें से तीन में देह व्यापार चलने की सूचना मिली थी. इसी के आधार पर तीनों सेंटर में छापामारी की गई. सेंटर के अंदर के कई केबिन बने हुए मिले, जिसमें बिस्तर बिछे थे. इसके अलावा कंडोम आदि आपत्तिजनक चीजें भी वहां से बरामद हुई हैं.
लड़कियों से हो रही पूछताछ
गिरफ्तार की गई 11 युवतियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. उनके मोबाइल फोन, पर्स भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिए हैं. पुलिस इन लड़कियों से सारी जानकारियां निकलवा रही है, ताकि उसके आधार पर इन स्पा सेंटरों को चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके. पुलिस की इस कार्रवाई शहर में हड़कंप मचा हुआ है.