नई दिल्ली: 90 के दौर पर टीवी पर आने वाले समबसे मशहूर शो में से एक था शक्तिमान जिसमें लीड किरादर में मुकशे खन्ना था और उन्होंने इसमें शक्तिमान और गंगाधर का किरदार निभाया था. इस शो ने हर जगह पर तहलका मचा दिया था और हर घर में बच्चे शक्तिमान के फैन थे. ऐसे में 1997 से 2024 तक लोगों को इस शो के किरदार आज भी फैंस को याद है. ऐसे में अब एक बार फिर से इसका कमबैक हो रहा है और इसे देखकर और सुनकर फैंस उत्साहित हो रहे हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं क्या कुछ नया होने वाला है.
90 का सुपरहिरो फिर आ रहा है
मुकेश खन्ना ने कुछ समय पहले अपने फैन्स से वादा किया था कि वो 90 के दशक का पॉपुलर सुपरहीरो शो ‘शक्तिमान’ वापस लेकर आएंगे. ऐसे में अब एक्टर ने अपने वादे को पूरा करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने देसी सुपरहीरो की वापसी का बात कर रहे हैं. वहींसोशल मीडिया पर मुकेश खन्ना ने ‘शक्तिमान’ का टीजर रिलीज किया है.
अब लौटने का समय आ गया है
ओरीजनल इंडियन सुपरहीरो शक्तिमान लौट रहा है… इंडियन स्क्रीन्स पर लौटने का जो वादा … मुकेश ने ‘शक्तिमान’ का सिर्फ टीजर ही नहीं, बल्कि पोस्टर भी रिलीज कर दिया है. मुकेश खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, अब उनके लौटने का समय आ गया है…हमारे पहले इंडियन सुपर टीचर-सुपर हीरो…हां! जैसा कि आज के बच्चों पर अंधकार और बुराई हावी हो रही है…उनके लौटने का समय आ गया है…वह एक संदेश लेकर लौट रहे हैं. वह एक शिक्षा लेकर लौट रहे हैं. आज की पीढ़ी के लिए. उनका स्वागत करें. दोनों हाथों से !!!!! अभी देखें टीजर केवल भीष्म इंटरनेशनल यूट्यूब चैनल पर.”
एक्टर ने आजादी के लिए गाया गाना
मुकेश खन्ना के यूट्यूब चैनल भीष्म इंटरनेशनल पर इसका एक टीजर रिलीज किया गया है, जिसमें लिखा गया है कि आजकल बच्चों पर अंधकार और बुराई हावी हो रही है, ऐसे में भीष्म इंटरनेशनल भारत के पहले सुपर टीचर सुपर हीरो को वापस लेकर आया है. आगे इस वीडियो में मुकेश खन्ना आजादी के लिए गाना गाते दिख रहे हैं, जिसकी लाइनें ‘आजादी के दीवानों ने जंग लड़ी फिर जाने दी, अंग अंग कट गए मगर पर आंच वतन पर न आने दी’ हैं.