नई दिल्ली: केंद्रीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) सोमवार को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर बड़ी घोषणा कर सकता है. बताया जा रहा है कि आयोग दस से बारह राज्यों में एसआईआर की घोषणा करेगा, जिसमें वे पांच राज्य भी शामिल हैं जहां विधानसभा चुनाव होने हैं.
सूत्रों के मुताबिक, आगामी पांच चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी समेत कुल 10 से 15 राज्यों में SIR की घोषणा होगी. हालांकि, ठंड में बर्फबारी वाले राज्यों को SIR से चुनाव आयोग बाहर रखेगा. जहां SIR की तैयारी की प्रगति पूरी नहीं और कुछ दूसरी वजह है, वहां चुनाव आयोग अगले चरण में SIR की प्रक्रिया कराएगा.
चुनाव आयोग बिहार की तर्ज पर ही देशव्यापी SIR करेगा यानी कि तीन महीने में SIR की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा. दरअसल, चुनाव आयोग पहले एक ही साथ सभी राज्यों में SIR करने की तैयारी में था, लेकिन राज्यों के CEOs के साथ दो बैठक के बाद चुनाव आयोग ने मौसम और SIR तैयारी को देखते हुए पहले 10 से 15 राज्यों में कराने का फैसला किया है.







