सतीश मुखिया/मथुरा: मथुरा के मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना ने प्रत्येक परिवार की फैमिली आईडी बनाने के अभियान में तेजी लाने के निर्देश सभी अधिकारी एवं पंचायत कर्मियों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी परिवार फैमिली आईडी से वंचित नहीं रहे।
सीडीओ बताया कि शासन के निर्देशों के क्रम में प्रत्येक परिवार के लिये 12 अंकों की एक विशिष्ट पहचान संख्या फेमिली आईडी० प्रत्येक ग्राम पंचायत में पंचायत सहायकों द्वारा बनायी जा रही है। जिसमें परिवार के सदस्यों का विवरण दिया होगा। फैमिली आईडी बनाने का उद्देश्य योजनाओं में पात्रता निर्धारित करने तथा लाभ से वंचित पात्र लाभार्थियों को लाभ देने के लिये होगा। जिन परिवारों के पास राशन कार्ड है, उनका राशन कार्ड ही फेमिली आईडी है। जिनका राशन कार्ड नही है, उस परिवार को पंजीकरण करने और आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि लोगों में कुछ भ्रान्तिया है कि जिनकी फेमिली आईडी बनेगी, उन्हें राशन कार्ड नहीं बनेगा यह निराधार है। फेमिली आईडी बनने के उपरान्त राशन कार्ड पात्रता और लक्ष्य अवशेष होने पर पूर्व की भांति बनेगा। साथ ही साथ अन्य योजनाओं जिससे वह परिवार पात्र होने के बावजूद लाभ नहीं पा रहा है। उन्हें उन योजनाओं का पात्रता के अनुसार लाभ भी मिलेगा।
श्री मनीष मीना ने जनपद मथुरा की सभी ग्रामीण परिवारों से अपील की जाती है कि पंचायत सचिवालय पर जाकर पंचायत सहायक के माध्यम से फेमिली आईडी बनवाना सुनिश्चित करें। फेमिली आईडी बनवाने हेतु मात्र अपना नाम व मोबाइल नम्बर दर्ज करने की आवश्यकता है। दर्ज कराये गये मोबाइल नम्बर पर पंजीकरण हेतु ओटीपी अपने पंचायत सहायक को उपलब्ध कराना आवश्यक है। किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है।