- राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी व पार्टी की छवि धूमिल करने वाली ब्लैकमेलर महिला के खिलाफ की शिकायत
- कोठी भाजपा मंडल अध्यक्ष ने एसपी कार्यालय में दिया आवेदन
सतना। पत्रकारिता के आड़ में ब्लैकमेलिंग का धंधा करने वाले यूट्यूबरों पर न केवल कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए बल्कि साइबर अपराध की गंभीर धाराएं लगनी चाहिए। इस तरह के ब्लैकमेलर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया के लिए बड़ा खतरा हैं।
पत्रकारों को बदनाम करने वाली महिला के खिलाफ एसपी कार्यालय में शिकायत करते हुए कोठी भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय कुमार द्विवेदी ने पुलिस प्रशासन से इस मामले में तत्काल कड़ी कार्रवाई की मांग की। कोठी भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय कुमार द्विवेदी ने कहा कि प्रतिमा बागरी जी का राज्यमंत्री होना सतना जिले के लिए गर्व की बात है।

विंध्य की बेटी राज्यमंत्री के रूप में शानदार काम कर रही हैं। भारतीय जनता पार्टी और राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी के प्रयासों से आज विंध्य में विकास के कई महत्वपूर्ण कार्य हो रहे हैं। पर राजनीतिक द्वेष रखने वाले कुछ नेताओं को राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी जी के काम पसंद नहीं आ रहे हैं, या कहें उनकी राजनीतिक जमीन खिसक रही है। इस तरह के लोग राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी और भाजपा के खिलाफ लगातार षड्यंत्र रच रहे हैं।

पिछले दिनों अपने को पत्रकार कहने वाली महिला पीयूषा सिंह बघेल ने राज्य प्रतिमा बागरी जी पर हास्यास्पद आरोप लगाते हुए अनशन और आत्मदाह की धमकी दी है। राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी जी पत्रकार वार्ता में पहुंची महिला से केवल उनकी शिक्षा के बारे पूछा था। इस सवाल से महिला को इतना आघात लगा कि वह मीडिया में आत्मदाह की धमकी देने लगी।
यह महिला किसी पत्रकारिता संस्थान में काम नहीं करती। प्रेस वार्ता में अनुचित रूप से आई महिला पीयूषा सिंह बघेल जिस संस्थान का नाम ले रही है, उस संस्थान ने महिला पर गंभीर आरोप लगाकर अपने यहां से पहले ही निकाल दिया है।
कोठी भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय कुमार द्विवेदी ने कहा कि पत्रकारिता की आड़ में इस तरह के लोग आज खुलेआम ब्लैकमेलिंग कर रहे हैं। यूट्यूब चैनल खोलकर अपने को पत्रकार कहने वाले इस तरह के ब्लैकमेलरों के कारण देश का चौथा स्तंभ बदनाम हो रहा है। पत्रकारिता को ब्लैकमेलिंग का धंधा बनाने वाले इस तरह के लोगों के खिलाफ साइबर एक्ट की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज होना चाहिए। उन्होंने इस मामले में पुलिस प्रशासन से तत्काल कड़ी कार्रवाई की मांग की।