प्रकाश मेहरा
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास में पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. स्वाति ने सीएम केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. शिकायत में सिर्फ विभव को आरोपी बनाया गया है. स्वाति का कहना है कि उन्हें लातों से मारा गया है. पेट और बॉडी पर भी हमला किया गया है. स्वाति ने दिल्ली पुलिस को चार दिन पहले किए गए पीसीआर कॉल के बारे में भी सिलसिलेवार जानकारी दी है.
दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को मारपीट, छेड़छाड़ और धमकाने की धाराओं में FIR दर्ज की है, उसके बाद देर रात स्वाति का मेडिकल एग्जामिनेशन कराया गया. अब जल्द ही उनके मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराए जाने की तैयारी है. पुलिस ने विभव कुमार की तलाश तेज कर दी है. उससे भी पूछताछ की जानी है. विभव को राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने भी शुक्रवार को तलब किया है.
मालीवाल पर क्या बोली राष्ट्रीय महिला आयोग!
राष्ट्रीय महिला आयोग की चीफ़ रेखा शर्मा ने एग्जीक्यूटिव एडिटर प्रकाश मेहरा से बातचीत में कहा, “हमने उसी दिन मामले पर स्वतः संज्ञान लिया. मैंने स्वाति मालीवाल को भी कहा कि वो बाहर आएं और शिकायत दर्ज करवाएं.”
“उन्हें शायद सदमा लगा था. कोई उम्मीद नहीं कर सकता कि अपने ही घर एक राज्यसभा सांसद की मार पिटाई हो जाए. वो हमेशा महिलाओं की आवाज़ उठाती रही हैं.”
रेखा शर्मा ने कहा, “मैंने उन्हें कहा कि मैं तुम्हारे साथ हूं. जब उन्हें लगा कि वो बात कर सकती हैं तो उन्होंने पुलिस से बात की. एफआईआर दर्ज हो गई है एफआईआर के साथ चार्ज भी दर्ज हो गए हैं. आज उनका (स्वाति मालीवाल) का मेडिकल भी करवाया गया है.”
#WATCH दिल्ली: AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर NCW प्रमुख रेखा शर्मा ने कहा, "…जब हमने सोशल मीडिया पर यह देखा तो हमने स्वत: संज्ञान लिया। मैं सब कुछ करीब से देख रही थी और मैंने उनसे बाहर आकर शिकायत दर्ज करने का अनुरोध किया। मुझे लगता है वह सदमे में थी क्योंकि कोई भी यह… pic.twitter.com/e1JymcjaYu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2024
दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री आवास पर 14 मई को हुई ‘घटना’ को लेकर कहा है कि “उन्होंने पुलिस को अपना बयान दे दिया है.”
मालीवाल ने सार्वजनिक रूप से रखा अपना पक्ष
14 मई की इस घटना को लेकर दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पहली बार सार्वजनिक रूप से अपना पक्ष रखा. गुरुवार को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,
“मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था. मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है. मुझे आशा है कि उचित कार्रवाई होगी.”
मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था। मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है। मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी। पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं। जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूँ। जिन लोगों ने Character Assassination करने की कोशिश की, ये बोला…
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) May 16, 2024
बदसलूकी मामले सीएम हाउस से नया वीडियो!
वहीं मालीवाल से हुई बदसलूकी मामले में एक नया वीडियो सामने आया है यह वीडियो 13 मई का है और मुख्यमंत्री आवास का बताया जा रहा है वीडियो में दिख रहा है स्वाति मालीवाल आवास के अंदर बैठी हैं जहाँ कुछ कर्मचारी उन्हें बाहर जाने को कहते हैं इस दौरान वह विभव पर गुस्सा हो रहीं हैं “आज मैं इन सब लोगों को बताउंगी जो करना है करो,तुम्हारी भी नौकरी खाउंगी…आप मेरी डीसीपी से बात कराइये अभी के अभी…” हालांकि पहल टाइम्स इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
'ये गंजा… तुम्हारी नौकरी खाऊंगी…' सामने आया 13 मई को CM आवास पर स्वाति मालीवाल से जुड़ा वीडियो
नोट: Pahal Times' इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता #SwatiMaliwal #DelhiCMHouse #VibhavKumar pic.twitter.com/tDjJsHxZBQ
— PAHAL TIMES (@pahal_times) May 17, 2024
अब देखना ये होगा की आख़िर स्वाति मालीवाल मामले में बड़ा एक्शन का होगा, अरविन्द केजरीवाल की चुप्पी के क्या हैं राज, आख़िर कब तक होगा महिलाओं के साथ दुराचार, अब साल ये भी है कि मालीवाल का सवाल मुसीबत में केजरीवाल !
देखिए पूरी रिपोर्ट