प्रकाश मेहरा
एग्जीक्यूटिव एडिटर
पहलगाम : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के डिजिटल सबूत पाकिस्तान से जुड़ते नजर आ रहे हैं. भारत की खुफिया एजेंसियों ने कहा है कि हमले के संदिग्ध आतंकियों के डिजिटल फुटप्रिंट मुजफ्फराबाद और कराची स्थित सेफ हाउस तक पहुंच रहे हैं. इससे इस हमले के क्रॉस बॉर्डर लिंक का सबूत मिल रहा है।
बता दें कि इस हमले में अबतक 28 सैलानियों की मौत हो चुकी है, जबकि दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हैं. खुफिया सूत्रों ने घटनास्थल से बरामद फॉरेंसिक एनालिसिस और हमले में बचे लोगों से मिली जानकारी के आधार पर कहा है कि आतंकियों ने सेना के लिए इस्तेमाल होने वाले हथियारों का इस्तेमाल हमले के लिए किया. इसका ये अर्थ निकलता है कि हमलावर पूरी तरह से ट्रेंड थे और उन्हें सभी जरूरी हथियार मिले थे।
गृहमंत्री ने ताबूतों पर पुष्पांजलि अर्पित की !
गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को श्रीनगर स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की। अपने प्रियजनों को खोने वाले परिजन शाह के सामने फफक कर रो पड़े और इंसाफ की गुहार लगाई। हमले के कुछ ही घंटों के भीतर श्रीनगर पहुंचे अमित शाह ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उनके ताबूतों पर पुष्पांजलि अर्पित की। पूरा माहौल गमगीन और भावुक था।
With a heavy heart, paid last respects to the deceased of the Pahalgam terror attack. Bharat will not bend to terror. The culprits of this dastardly terror attack will not be spared. pic.twitter.com/bFxb2nDT4H
— Amit Shah (@AmitShah) April 23, 2025
इसके बाद अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, “पहलगाम के आतंकी हमले में अपनों को खोने का दर्द हर भारतीय को है। इस दुःख को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। मैं अपने इन सभी परिवारों और पूरे देश को विश्वास दिलाता हूँ कि बेगुनाह मासूम लोगों को मारने वाले इन आतंकियों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा।”
पहलगाम के आतंकी हमले में अपनों को खोने का दर्द हर भारतीय को है। इस दुःख को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता।
मैं अपने इन सभी परिवारों और पूरे देश को विश्वास दिलाता हूँ कि बेगुनाह मासूम लोगों को मारने वाले इन आतंकियों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा। pic.twitter.com/Dwkt6Hhj7P
— Amit Shah (@AmitShah) April 23, 2025
सऊदी अरब से वापस लौटे पीएम मोदी !
आतंकी हमले के बाद सऊदी अरब दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी यात्रा बीच में ही छोड़कर भारत लौट गए हैं.वहीं पीएम मोदी ने दिल्ली में लैंडिग से पहले पाकिस्तान को इस घटना को लेकर बड़ा संदेश दिया है. पीएम मोदी जब सऊदी अरब से भारत वापस लौट रहे थे, तब उनका विमान उस रूट से वापस नहीं आया, जिस रूट से सऊदी गया था। दरअसल, जब पीएम मोदी सऊदी गए थे, उस वक्त उन्होंने पाकिस्तान के एयरस्पेस का सहारा लिया था और पाकिस्तान के ऊपर से सऊदी से गए थे. हालांकि, जेद्दा से नई दिल्ली लौटते वक्त पीएम मोदी के विमान ने पाकिस्तान के एयर स्पेस में उड़ान नहीं भरी।
I strongly condemn the terror attack in Pahalgam, Jammu and Kashmir. Condolences to those who have lost their loved ones. I pray that the injured recover at the earliest. All possible assistance is being provided to those affected.
Those behind this heinous act will be brought…
— Narendra Modi (@narendramodi) April 22, 2025
पाक आर्मी चीफ मुनीर का कनेक्शन ?
पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से पूरा देश सन्न है और हर कोई आतंकियों को करारा जवाब देने की मांग कर रहा है। आतंकियों ने पहलगाम की बैसरन घाटी घूमने आए पर्यटकों को उनका नाम और मजहब पूछकर निशाना बनाया है। यह हमला पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर के उस बयान के कुछ दिन बात हुआ, जिसमें उन्होंने कश्मीर को इस्लामाबाद के ‘गले की नस’ बताया था। हमले के बाद ये सवाल लगातार उठ रहे हैं कि असीम मुनीर के बयान ने आतंकियों को हिन्दुओं के खिलाफ भड़काने का काम किया।
पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल #असीम_मुनीर ने प्रवासी पाकिस्तानियों के सम्मेलन में हिंदुओं के खिलाफ जमकर जहर उगला। कहा- "हम हिंदुओं से अलग, पाकिस्तान कलमे की बुनियाद पर बना है।" #Pakistan #GeneralAsimMunir #PakistanArmy #ViralVideo #JammuKashmir #PahalgamTerroristAttack pic.twitter.com/XsCHTn0X8h
— PAHAL TIMES (@pahal_times) April 23, 2025
क्योंकि मुनीर ने बंटवारे का जिक्र करते हुए हिन्दुओं को मुस्लिमों से अलग बताया था और कहा कि हम साथ नहीं रह सकते। ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तानी जनरल के इसी बयान ने आतंकी गुटों को हिंसा फैलाने के लिए प्रेरित किया, खासकर तब जब अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत की चार दिवसीय यात्रा पर हैं।
हमले का मास्टरमाइंड कौन ?
खुफिया सूत्रों और विभिन्न समाचार रिपोर्टों के अनुसार, इस हमले का मास्टरमाइंड लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का डिप्टी चीफ और कमांडर सैफुल्लाह खालिद उर्फ सैफुल्लाह कसूरी उर्फ सैफुल्लाह साजिद जट्ट है, जो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और इस्लामाबाद से अपनी गतिविधियां संचालित करता है। सैफुल्लाह खालिद लश्कर-ए-तैयबा और इसके छद्म संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) का मुख्य संचालक है। TRF ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
कुछ रिपोर्ट्स में संकेत मिले हैं कि पाकिस्तानी सेना के जनरल आसिम मुनीर के भड़काऊ बयानों ने आतंकियों को इस हमले के लिए उकसाया हो सकता है। उनके बयानों में हिंदुओं और मुसलमानों के बीच भेदभाव का जिक्र था, जिसे TRF ने प्रेरणा के रूप में लिया। PoK में 75 दिन पहले हुए एक आतंकी सम्मेलन में लश्कर, जैश-ए-मोहम्मद (JeM), और हमास के प्रतिनिधियों की मौजूदगी की बात सामने आई है, जिसमें इस हमले की साजिश रची गई हो सकती है।
क्या था हमले का तरीका ?
आतंकवादियों ने सेना और पुलिस की वर्दी पहनकर और मास्क लगाकर हमला किया, जिससे पर्यटकों में भ्रम पैदा हुआ। हमलावरों ने बैसरन घाटी में मौजूद 45 पर्यटकों के समूह पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें करीब 300 राउंड फायरिंग की गई। आतंकियों ने चुन-चुनकर हिंदू पर्यटकों को निशाना बनाया, कुछ मामलों में धर्म पूछकर और कलमा पढ़वाकर गोलियां मारीं। हमले का तरीका हमास द्वारा 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल में किए गए हमले से मिलता-जुलता बताया जा रहा है, जिससे अंतरराष्ट्रीय आतंकी गठजोड़ की आशंका जताई जा रही है।
सुरक्षा व्यवस्था और आतंकी खतरों पर गंभीर सवाल !
पहलगाम हमला एक सुनियोजित और क्रूर आतंकी घटना थी, जिसका मास्टरमाइंड सैफुल्लाह खालिद माना जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियां आतंकियों की तलाश में जुटी हैं, और सरकार ने कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। यह घटना कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था और आतंकी खतरों पर गंभीर सवाल उठाती है।
हेल्पलाइन नंबर
- जम्मू-कश्मीर प्रशासन: उपलब्ध नंबरों पर जानकारी ले सकते हैं।
- अनंतनाग पुलिस: 9596777669, 01932225870, व्हाट्सएप: 9419051940।