नई दिल्ली। हर साल की तरह इस साल भी गूगल ने टॉप ट्रेडिंग सर्च की लिस्ट जारी कर दी है. टॉप सर्च में अनीता पड्डा, अहान पांडे, सैफ अली खान, रणवीर इल्लाबादिया से लेकर धर्मेंद्र जैसे हस्तियों ने जगह बनाई. वहीं गूगल ने टॉप ट्रेंडिंग फिल्मों की लिस्ट भी जारी की जो सर्च के हिसाब से तय की गई. चलिए बताते हैं साल 2025 में किन फिल्मों का गूगल पर बोलबाला रहा.
इन टॉप 10 फिल्मों में 5 हिंदी फिल्में हैं तो 5 साउथ की. ज्यादातर उन फिल्मों का ही रौला रहा जिन्होंने बिजनेस के मामले में छलांग लगाई थी. इस लिस्ट में जिस फिल्म ने बाजी मारी है, वो न तो किसी सुपरस्टार हीरो की है न ही किसी सुपरस्टार हीरोइन की. ये तो है दो नए नवेले चेहरों की फिल्म, जिसने बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा दिया था.
नंबर 1 बनी सैयारा
जी हां, अनीत पड्डा-अहान पांडे ने साल 2025 में ही बॉक्स ऑफिस डेब्यू किया. दोनों की सैयारा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ आग लगाई बल्कि गूगल सर्च में भी नंबर 1 जगह बनाई. सैयारा में न तो बड़ा सुपरस्टार था न ही कोई तामझाम. मेकर्स ने तो ज्यादा प्रमोशन तक नहीं किया था.
टॉप 10 फिल्में: गूगल सर्च के हिसाब से
- सैयारा
- कांतारा चैप्टर 1
- कुली
- वॉर 2
- सनम तेरी कसम
- मार्को
- हाउसफुल 5
- गेम चेंजर
- मिसेज
- महाअवतार नरसिम्हा
टॉप 10 फिल्मों के बारे में
साल 2025 में सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्मों की बात करें तो सैयारा, कांतारा चैप्टर 1, महाअवतार नरसिम्हा, मार्को की बात जरूर होती है. वहीं मिसेज में सान्या मल्होत्रा लीड रोल में थीं और ये सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई थी.
पुरानी फिल्म ने मारी बाजी
वहीं सनम तेरी कसम, इस लिस्ट की सबसे दिलचस्प फिल्म है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये री-रिलीज फिल्म में से एक थी. 2016 में हर्षवर्धन राणे की ये फिल्म रिलीज हुई थी. मगर इस साल मेकर्स ने इसे फिर से सिनेमाघरों में उतारा. इस बार ये फिल्म जबरदस्त कलेक्शन करने में कामयाब हुई और री-रिलीज के चलते इसकी खूब चर्चा भी हुई.
संजय कपूर की तीसरी पत्नी प्रिया ने किया सासु मां के आरोपों पर पलटवार, बोलीं- हर महीने 21 लाख रुपये ले रही हैं
तीनों खान का पत्ता साफ
गूगल की इस लिस्ट में तीनों खान का जिक्र तक नहीं है. शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान की कोई फिल्म इसमें जगह नहीं बना पाई है. वहीं अक्षय कुमार की एक फिल्म आई भी तो फ्लॉप. दरअसल हाउसफुल 5 अपना बजट निकालने में असफल रही थी.






