सतीश मुखिया/मथुरा: सहायक नगर आयुक्त श्रीमती कल्पना सिंह के निर्देशन में नगर निगम मथुरा वृंदावन की टीम द्वारा मंडी चौराहे से प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक से बने हुए गिलास,कटोरी से भरी हुई गाड़ी पकड़ी गई। उक्त कार्यवाही में 50 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक को जब्त किया गया तथा 70000 ₹ का जुर्माना वसूला गया। उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद इस प्लास्टिक से दोने, पत्तल, गिलास भारी मात्रा में कंपनियों द्वारा चोरी छुपे बनाए जा रहे हैं और बाजार में यह सेल्समैनों के द्वारा दुकानों पर पहुंच रहे हैं।
आम जनता भी जागरूक न होने के कारण वह इनको सस्ता होने के लालच में खरीद लेती है और अपने घर में विभिन्न बीमारियों को आमंत्रण देती है । यह प्लास्टिक पूर्णत प्रतिबंधित है और खतरनाक है लेकिन प्रशासन की लापरवाही कहे या इन कंपनियों के मालिकों की अपनी व्यवस्था जिसके द्वारा यह प्रतिबंध होने के बावजूद इस सिंगल यूज प्लास्टिक की फैक्ट्रियां लगातार चला रहे हैं और भारी मात्रा में इनका उत्पादन कर रहे हैं।