हैदराबाद। देश भर में 1 जनवरी 2026 नए साल के अवसर पर गौ सेवा दिवस के रूप में मनाने की पहल की गई है। यह आह्वान सर्वदलीय गौरक्षा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजर्षी जयपाल नयाल सनातनी द्वारा किया गया है। उन्होंने देश के सभी हिन्दू संगठनों, गौशालाओं और गौ भक्तों से नववर्ष को सनातनी रंग में रंगते हुए गौ सेवा के संकल्प के साथ मनाने की अपील की है। इस अवसर पर हैदराबाद में निर्माणाधीन पंच केदार मंदिर परिसर में एक आयोजन प्रस्तावित है।
जयपाल नयाल ने बताया कि 1 जनवरी को सुबह 11 बजे से श्री दक्षिणेश्वर केदारनाथ मंदिर में 9 वर्षीय ब्राह्मण कन्या पूज्य देवी तेजस्विनी तिवारी (बाल व्यास) द्वारा एक दिवसीय गौ कथा का आयोजन किया जाएगा। इस शुभ अवसर पर उन्होंने समस्त हैदराबाद के गौ भक्तों को आमंत्रित किया है। श्री दक्षिणेश्वर केदारनाथ मंदिर ट्रस्ट की ओर से भी देश भर के सभी गौरक्षा संगठनों और गौशालाओं से अनुरोध किया गया है कि वे 1 जनवरी को गौ सेवा के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करें। इनमें गौशालाओं में जाकर सेवा कार्य, गौ कवि सम्मेलन, गौ महा आरती, गौ भजन संध्या तथा संतों के गौ प्रवचन शामिल हैं।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश के तीर्थराज प्रयाग में प्रयाग गौ रक्षा टोली द्वारा इस अवसर पर गौ सेवा का संकल्प लेते हुए एक विशाल गौ संकीर्तन यात्रा निकालने की योजना है। आयोजकों का विश्वास है कि नववर्ष के पहले दिन गौ सेवा के इस संकल्प से पूरे वर्ष मंगलमय वातावरण बनेगा और समाज में करुणा, सेवा व मानवीय मूल्यों का विस्तार होगा।







