सतीश मुखिया/मथुरा : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और श्री अरविंद कुमार शर्मा, शहरी विकास मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार स्वच्छ भारत मिशन को लेकर के बहुत गंभीर है। आज साफ सफाई को लेकर नगर विकास मंत्री द्वारा DCCC (डेडिकेटेड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर) की Live Monitoring बैठक में श्री शशांक चौधरी, नगर आयुक्त, नगर निगम मथुरा वृंदावन से वीडियों कांफ्रसिंग के माध्यम से जुड़कर नगर का हाल जाना।
नगर आयुक्त द्वारा विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर दैनिक साफ सफाई, कूड़ा उठान, संचारी रोग नियंत्रण सहित विशेष रूप से बरसात से पूर्व नाले-नाली की सफाई, पेयजल की उपलब्धता के बारे में निगम कर्मचारियों से जानकारी ली और साथ ही नगर आयुक्त द्वारा में क्षेत्र में भ्रमण शील रहकर नगर निगम मथुरा वृन्दावन द्वारा करायी जाने वाले कार्यो का लाइव मॉनेटरिंग कराकर अवगत कराया गया। इस डॉक्टर: गोपाल बाबू गर्ग, नगर स्वास्थ्य अधिकारी और सफाई निरीक्षक उपस्थित रहे।
वही दूसरी तरफ नगर आयुक्त द्वारा स्वच्छता के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी ,सुपरवाईजर के साथ कार्यालय में बैठक आयोजित की गयी।इस बैठक में सभी 70 वार्डो के क्षेत्रों में सफाई को सुदुढ किये जाने तथा जनता द्वारा प्राप्त होने वाली ऑफलाइन व ऑनलाइन सभी शिकायतों का निस्तारण तत्काल प्रभाव से और गुणवत्तापूर्वक कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने वर्षा ऋतु से पूर्व सभी नाले व नालियों की तलीझाड़ सफाई कराये जाने के विशेष निर्देश भी प्रदान किए।