नई दिल्ली. दुनिया में सबसे ज्यादा एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन ज्यादातर यूजर्स इनमें मिलने वाली सभी सेटिंग्स के बारे में नहीं जानते. हालांकि, हर सेटिंग के बारे में जानना जरूरी भी नहीं होता है, लेकिन कुछ सेटिंग्स में बदलाव करने से आपके फोन परफोर्मेंस बेहतर हो जाएगी. आप इन सेटिंग्स के बारे में नहीं जानते हैं, तो आज हम आपको इन्हीं के बारे में बताने जा रहे हैं. अगर आप फोन की बेहतर परफोर्मेंस चाहते हैं, तो इन्हें तुरंत बदल देना चाहिए. चलिए अब आपको इन सेटिंग्स के बारे में बताते हैं.
लॉक स्क्रीन नोटिफिकेशंस की सेटिंग्स
आपको लॉक-स्क्रीन पर दिखने वाले मैसेज को हाइड कर देने चाहिए. इसके लिए आपको ‘Show notifications but hide content’ पर टैप करना होगा . इसके बाद यह सेटिंग सभी ऐप्स पर लागू हो जाती है और वॉट्सऐप या अन्य चैटिंग ऐप्स के मेसेज बिना फोन अनलॉक किए नहीं दिखते. इसकी मदद से आप बाकियों से पर्सनल मैसेज छुपा सकते हैं और पूरी प्राइवेसी मिलती है.
पर्सनलाइज्ड ऐड्स से जुड़ी सेटिंग्स
गूगल आपकी एक्टिविटी ट्रैक करते हुए पर्सनलाइज्ड ऐड दिखाती है और इसके लिए कंपनी का पूरा एक ट्रैकिंग सिस्टम काम करता है. अगर आप विज्ञापन नहीं देखना चाहते और नहीं चाहते कि इनके लिए आपको ट्रैक किया जाए, तो सेटिंग्स बदल लीजिए. इसके लिए आपको गूगल सेटिंग्स के Ads सेक्शन में जाकर Delete advertising ID पर टैप करना होगा.
डिसेबल कर दें फालतू ऐप्स
फोन के साथ कई प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स आती हैं. इनमें से आप उन ऐप्स को डिसेबल कर सकते हैं, जिन्हें इस्तेमाल नहीं किया जाता है. इसके अलावा जो ऐप्स डिसेबल ना हों, उसका डेटा एक्सेस या उनके नोटिफिकेशंस हाइड कर सकते हैं.
गूगल कीबोर्ड में नंबर रो एनेबल करें
गूगल कीबोर्ड में नंबर टाइप करने के लिए बार-बार नंबर सेक्शन में ना जाना पड़े, इसके लिए आप नंबर रो एनेबल कर सकते हैं. इससे आपको QWERTY कीबोर्ड से ऊपर नंबर दिखने लगेंगे. इसके लिए आपको बस गूगल कीबोर्ड सेटिंग्स में जाने के बाद Preferences में जाकर Number Row के सामने दिख रहा टॉगल एनेबल करने की जरूरत होगी.
स्क्रीन टाइमआउट में बदलाव करें
आपके फोन की स्क्रीन कितनी देर बाद स्लीप मोड पर जाएगी या फिर लॉक होगी, इससे तुरंत सेट कर ले. बेहतर होगा अगर आप स्क्रीन लॉक करने के लिए कम से कम वक्त चुनें. इस तरह ना सिर्फ आपको बेहतर प्राइवेसी मिलेगी और फोन अनलॉक रह जाने का डर नहीं होगा, इसके अलावा इसे बैटरी की बचत भी होगी.