नई दिल्ली: 40 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों के साथ Airtel देश की दूसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। एयरटेल ने अपने करोड़ों प्रीपेड ग्राहकों को एक बड़ा सरप्राइज दिया है। दरअसल, एयरटेल ने अपने Unlimited 5G Data वाले एंट्री-लेवल प्रीपेड प्लान को पहले से सस्ता बना दिया है। पहले, एयरटेल के अनलिमिटेड 5G डेटा वाले एंट्री-लेवल प्लान की कीमत 379 रुपये थी। लेकिन अब कंपनी 349 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ कॉम्प्लिमेंट्री 5G डेटा दे रही है, जिससे एंट्री लेवल अनलिमिटेड 5G डेटा प्लान अब पहले से 30 रुपये सस्ता हो गया है। कंपनी ने इस प्लान में मिलने वाले 4G डेटा बेनिफिट में भी बदलाव किया है। आइए डिटेल में जानते हैं 349 रुपये के प्लान में क्या-क्या मिलेगा…
30 रुपये सस्ता हुआ एयरटेल का एंट्री लेवल अनलिमिटेड 5G डेटा प्लान
टेलीटॉमटॉक की रिपोर्ट के अनुसार, एयरटेल का एंट्री-लेवल प्रीपेड प्लान, जिसमें कॉम्प्लिमेंट्री अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है, अब 349 रुपये से शुरू होता है। यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में अब ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डेली 100 एसएमएस और डेली 2GB डेटा (यानी कुल 56GB) मिलता है। प्लान इस प्लान में डेली 1.5GB डेटा मिलता था। डेली डेटा कोटा समाप्त होने के बाद, स्पीड घटकर 64 Kbps रह जाती है। प्लान में मिलने वाले एडिशनल बेनिफिट्स में फ्री हैलोट्यून्स और स्पैम कॉल और एसएमएस अलर्ट शामिल है। रिपोर्ट के अनुसार, इस प्लान में अब एयरटेल एक्सट्रीम ऐप का एक्सेस भी जोड़ दिया गया है।
एयरटेल का 189 रुपये का प्लान
एयरटेल ने हाल ही में 21 दिनों की वैलिडिटी वाला एक नया प्लान लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 189 रुपये है। यह प्लान 21 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल्स के साथ कुल 300 एसएमएस और 1GB डेटा मिलता है। इतना डेटा समाप्त हो जाने के बाद इंटरनेट यूज करने के लिए 50 पैसे/एमबी की दर से चार्ज देना होगा। यह प्लान खासतौर से उन लोगों के लिए है, जिन्हें डेटा की नहीं बल्कि कॉलिंग की ज्यादा जरूरत है।