नई दिल्ली: इन दिनों हर तरफ नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ की चर्चा हो रही है। बिग बजट की इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान श्री राम, साई पल्लवी माता सीता और सनी देओल हनुमान के रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म को लेकर लगातार नई अपडेट्स सामने आ रही है।
38 साल पहले रिलीज हुई थी रामानंद की ‘रामायण’
लेकिन जब से नितेश तिवारी की ‘रामायण’ बनना शुरू हुई, तभी से रामानंद सागर की ‘रामायण’ की भी चर्चा होने लगी। रामानंद सागर की ‘रामायण’ किरदारों से लेकर इससे जुड़े कई किस्से भी सामने आने लगे। रामानंद की ‘रामायण’ के बाद भी इस पर कई सीरियल और फिल्में बनीं, लेकिन 38 साल पहले रिलीज हुई ‘रामायण’ को कोई आज तक छू नहीं पाय।
इतने करोड़ है नितेश की फिल्म का बजट
रिपोर्ट्स की मानें तो नितेश तिवारी की ‘रामायण’ 1600 करोड़ रुपये में बन रही है। इसे VFX और स्पेशल इफेक्ट्स के साथ बनाया जाएगा। लेकिन आपको बता दें कि रामानंद सागर के ‘रामायण’ को बिना किसी VFX और तकनीक के बनाया गया था। वहीं, 38 साल पहले बने इस सीरियल का बजट भी काफी कम था।
रिकॉर्ड ब्रेकिंग सीरियल
बता दें कि 80 के दशक में रामानंद सागर ने जुगाड़ से भारतीय टेलीविजन के इतिहास का सबसे सफल और रिकॉर्ड ब्रेकिंग सीरियल बनाया था।
7 करोड़ में बनी थी ‘रामायण’
इतने करोड़ है नितेश की फिल्म का बजट रिपोर्ट्स की मानें तो नितेश तिवारी की ‘रामायण’ 1600 करोड़ रुपये में बन रही है। इसे VFX और स्पेशल इफेक्ट्स के साथ बनाया जाएगा। लेकिन आपको बता दें कि रामानंद सागर के ‘रामायण’ को बिना किसी VFX और तकनीक के बनाया गया था। वहीं, 38 साल पहले बने इस सीरियल का बजट भी काफी कम था।
रिकॉर्ड ब्रेकिंग सीरियल बता दें कि 80 के दशक में रामानंद सागर ने जुगाड़ से भारतीय टेलीविजन के इतिहास का सबसे सफल और रिकॉर्ड ब्रेकिंग सीरियल बनाया था। रामानंद सागर के ‘रामायण’ में 78 एपिसोड थे। वहीं, हर एपिसोड को बनाने में 9 लाख रुपये खर्च हुए थे। इस हिसाब से पूरा ‘रामायण’ बनाने में करीब 7 करोड़ रुपये लगे थे। इसे पहली बार दूरदर्शन पर साल 1987 में टेलीकास्ट किया गया था
लॉकडाउन में हुई थी री-रिलीज
बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन पीरियड में ‘रामायण’ को फिर से री-रिलीज किया गया। दूसरी बार भी इसका जादू दर्शकों पर पहले की तरह ही चला। टीआरपी लिस्ट में भी ये शो फिर से नंबर 1 रहा।
कास्ट भी आई चर्चा में
‘रामायण’ के साथ-साथ इसमें राम, सीता और लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले कलाकार भी फिर से सुर्खियों में आए। ‘रामायण’ में राम के रोल में अरुण गोविल, सीता के किरदार में दीपिका चिखलिया और लक्ष्मण के रोल में सुनील लहरी नजर आए थे।