प्रकाश मेहरा
नई दिल्ली। बुधवार की सुबह दिल्ली और नोएडा के कई स्कूलों को उनके परिसर में बम होने की धमकी मिली. इसके बाद स्कूलों ने छुट्टी कर दी और बच्चों को घर भेज दिया गया. ये धमकी ईमेल के ज़रिए भेजी गई. पुलिस ने इन स्कूलों पर पहुंच कर जांच की है.
नई दिल्ली के डीसीपी देवेश कुमार माहला
नई दिल्ली के डीसीपी देवेश कुमार माहला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पुलिस ने स्कूलों की जांच की है और कुछ भी नहीं मिला है.
उन्होंने कहा- “लोगों से अपील है कि शांति बनाए रखें हमने एहतियातन और शिकायत के आधार पर इन स्कूलों को चेक कर लिया है. और कुछ भी चिंताजनक नहीं मिला है. समझ सकते हैं कि जब बात बच्चों की आती है तो लोग पैनिक हो जाते हैं. लेकिन हम बताना चाहते हैं कि हमने पूरी जांच कर ली है चिंता की कोई बात नहीं है.”
दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी पर नोएडा में भी स्कूलों में मेल आई और कई जगह स्कूल खाली कराया गऐ दिल्ली @DCPNewDelhi देवेश कुमार महला ने कहा, "हमने सभी स्कूलों की जांच कर ली है। कहीं पर भी कुछ नहीं मिला है। pic.twitter.com/v3ncsNlnFR
— PAHAL TIMES (@pahal_times) May 1, 2024
बम से उड़ाने की धमकी पर शिक्षा मंत्री आतिशी
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने भी इसे लेकर न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा -“आज सुबह कुछ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. स्कूलों को खाली करा लिया गया है और दिल्ली पुलिस उन परिसरों की तलाशी ले रही है अभी तक किसी भी स्कूल में कुछ नहीं मिला.”
VIDEO | Here's what Delhi minister Atishi (@AtishiAAP) said on bomb threat received by multiple schools across the city.
"Since morning, the Delhi government and our department of education have been in touch with the Delhi Police. Bomb Squad of the Delhi Police conducted… pic.twitter.com/P4FWe1EaNh
— Press Trust of India (@PTI_News) May 1, 2024
डीआइजी, एडिशनल सीपी (कानून-प्रशासन) शिवहरि मीना बोले
नोएडा के डीआइजी,एडिशनल सीपी (कानून-प्रशासन) शिवहरि मीना ने एक्जीक्यूटिव एडिटर प्रकाश मेहरा से बात करते हुए कहा कि “डीपीएस नोएडा में बम होने की धमकी का ईमेल मिला, नोएडा पुलिस, फायर टेंडर और बम निरोधक दस्ते की टीमें मौके पर मौजूद हैं. छात्रों को घर वापस भेज दिया गया है. जांच चल रही है, अभी तक हमें कुछ नहीं मिला है.”
जॉइंट सीपी गौतमबुध नगर @IpsShivhari ने की लोगों से अपील स्कूलों में ई-मेल के जरिए बम की धमकी देने का मामला नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी स्कूलो के जांच पूरी जांच में किसी भी स्कूल में नही मिला.
@noidapolicel @CP_Noida@DCP_Noida @Uppolice #UttarPradesh #Bombthreats pic.twitter.com/YMHNXbdxkg
— PAHAL TIMES (@pahal_times) May 1, 2024
चाणक्यपुरी के संस्कृति स्कूल, मयूर विहार के मदर मैरी स्कूल, द्वारका के दिल्ली पब्लिक स्कूल ऐसे स्कूल थे जिन्हें धमकी वाले ईमेल मिलने की खबर सबसे पहले सामने आई. इसके बाद दिल्ली और नोएडा के कई स्कूलों को इस तरह के ईमेल मिलने की बात सामने आई