प्रकाश मेहरा
नई दिल्ली। दिल्ली में 25 मई को लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. मतदान को लेकर चुनाव आयोग और दिल्ली प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. इसी के चलते डीएमआरसी की तरफ से दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव करने का निर्णय लिया गया है. दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है. ऐसे में चुनाव की ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों और आम जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो, इसके लिए मेट्रो के समय में परिवर्तन किया गया है. वहीं, 35 रूट्स पर डीटीसी बसें भी सुबह 4 बजे से शुरू हो जाएंगी.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सभी सीटों पर मतदान के दिन यानी 25 मई को दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (DMRC) ने ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव का ऐलान किया है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन यानी डीएमआरसी की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, 25 मई को दिल्ली में लोकसभा चुनाव के दिन, सभी लाइनों पर दिल्ली मेट्रो ट्रेन सेवाएं सुबह 04:00 बजे से शुरू होंगी. सभी लाइनों पर मेट्रो ट्रेनें सुबह 06:00 बजे तक 30 मिनट के अंतराल पर चलेंगी. सुबह 6:00 बजे के बाद पूरे दिन सामान्य मेट्रो ट्रेन सेवाएं चलेंगी.