नई दिल्ली। सर्दियों का मौसम स्किन के लिए कई तरह की चुनौतियाँ लेकर आता है। इस मौसम में ठंडी हवा, कम नमी और तापमान में बदलाव से त्वचा रूखी और नमीहीन हो जाती है। स्किन का नेचुरल ऑयल बैलेंस बिगड़ने लगता है, जिससे पोर्स में गंदगी, धूल और डेड स्किन जमा होने लगती है। यही वजह है कि सर्दियों में ब्लैकहेड्स सबसे आम समस्या बन जाते हैं। नाक, माथे और गालों पर छोटे-छोटे काले दाने उभरने लगते हैं, जो स्किन की खूबसूरती को प्रभावित करते हैं और मेकअप करते समय भी साफ नहीं दिखते। अक्सर लोग सोचते हैं कि ठंड में पसीना कम निकलता है, इसका मतलब स्किन साफ है, लेकिन असलियत इसके उलट होती है।
इस समस्या का सुरक्षित समाधान केमिकल प्रोडक्ट्स की बजाय नेचुरल और घरेलू नुस्खे हैं, जो त्वचा को नुकसान पहुंचाए बिना ब्लैकहेड्स हटाने में मदद करते हैं। सही देखभाल और नियमित स्किन रूटीन से सर्दियों में भी त्वचा को हाइड्रेट और साफ रखा जा सकता है।
क्यों बढ़ते हैं ब्लैकहेड्स?
सर्दियों में पसीना कम निकलता है, जिससे यह भ्रम होता है कि स्किन साफ है। लेकिन असल में पोर्स में ऑयल, डेड स्किन और धूल जमा रहती है। ऑयली स्किन वाले जल्दी प्रभावित होते हैं, लेकिन ड्राई स्किन वालों को भी यह समस्या परेशान कर सकती है।
केमिकल प्रोडक्ट्स से बचें
बाजार में कई ब्लैकहेड रिमूवर उपलब्ध हैं, लेकिन सर्दियों में केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स त्वचा को और अधिक ड्राई कर सकते हैं। इसलिए घरेलू और नेचुरल नुस्खे सबसे सुरक्षित विकल्प माने जाते हैं।
घरेलू नुस्खा 1: खीरा और दही
खीरे में एंटीऑक्सीडेंट्स और दही के कूलिंग गुण पोर्स को साफ करने में मदद करते हैं। खीरे को कद्दूकस करके थोड़े दही के साथ मिलाएं और नाक व चेहरे पर 5–10 मिनट तक लगाएं। हल्के हाथों से मसाज करके धो लें।
घरेलू नुस्खा 2: बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा एक प्राकृतिक एक्सफोलिएटर है। इसे पानी में मिलाकर पेस्ट बनाएं और ब्लैकहेड्स वाली जगह पर 10–15 मिनट लगाएं। हल्के हाथों से रगड़ें और साफ करें। ध्यान रहे, ज्यादा रगड़ने से स्किन को नुकसान हो सकता है।
घरेलू नुस्खा 3: केले का छिलका
केले का छिलका सर्दियों में सेंसिटिव स्किन के लिए हल्का और सुरक्षित उपाय है। इसके अंदरूनी हिस्से को नाक और ब्लैकहेड्स वाली जगह पर हल्के हाथों से रगड़ें। इससे पोर्स में जमा गंदगी धीरे-धीरे साफ होती है और त्वचा नरम बनी रहती है।







