प्रकाश मेहरा
एक्जीक्यूटिव एडिटर
मेरठ : उत्तर प्रदेश में दो पत्नी के बीच थाने में ही पति इरशाद के लिए थाने के अंदर पुलिस की मौजूदगी में लड़ाई हो गई, और जमकर गाली-गलौज भी हुई। वहीं, इरशाद ने दूसरी शादी करने के पक्ष में कई दलील दी और अपनी पहली पत्नी पर गंभीर इल्जाम भी लगाया है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के मेरठ में मौजूद धोबीघाट के रहने वाले इरशाद ने पहली पत्नी के रहते हुए एक और शादी कर ली, इसके बाद दोनों पत्नियों के बीच जमकर लड़ाई हो गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इरशाद की पहली शादी निशा नाम की एक महिला से हुई थी, जिससे चार बच्चे भी हैं, लेकिन इरशाद ने अलीना नाम की एक और लड़की से शादी कर ली जिसेक बाद यह सारा बवाल देखने को मिला। मामले से जुड़ी वीडियो सोशल मीडिया पर वायर है।
पति के दूसरी शादी के बारे में चला पता !
इरशाद की पहली पत्नी निशा को जब अपने पति के दूसरी शादी के बारे में पता चला तो वह इरशाद को ढूंडते हुए अलीना के पास पहुंच गई, जिसके बाद दोनों पत्नियों में कहा-सुनी हुई, दूसरी पत्नी अलीना नजदीकी थाना ब्रह्मपुर पहुंच गई, जहां निशा और अलीना दोनों यह कह कर लड़ने लगे की इरशाद मेरा पति है। हालांकि मामले को बढ़ता देख इरशाद बीचबचाव किया, और इगड़े को शांत करवाया। बता दें कि जब थाने में यह पूरा प्रक्रण हो रहा था, उस वक्त मौके पर पुलिस भी मौजूद थी। इस मामले पर इरशाद ने मीडिया के सामने सफाई देते हुए कहा कि उसकी पहली पत्नी निशा से चार बच्चे हैं, लेकिन निशा किसी के साथ चली गई थी, जिसके बाद बच्चों की देख-भाल करने के लिए उसने अलीना नाम की महिला से शादी कर ली, इरशाद ने यह भी दावा किया है कि अलीना का कोई बच्चा नहीं है।
इरशाद ने यह भी दावा किया कि निशा उसके घर आई और बच्चों पर अपना हक जताने लगी, विरोध करने पर अपने भाईयों को बुला लाई और मारपीट करने लगी, और बच्चे को जबरन अपने साथ ले गई. इरशाद ने बताया कि थाने में उनकी मां के साथ भी निशा ने बदसुलूकी की है, और दूसरी पत्नी अलीना को जमीन पर गिराकर मारा है।