सतीश मुखिया/मथुरा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं को खेलकूद को लेकर रूचि बढ़ाने सतत प्रयास कर रही है और इसी क्रम में केंद्र सरकार खेलो इंडिया योजना और पंचायत युवा क्रीड़ा और खेल अभियान जैसी विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है।
केंद्र सरकार सभी पंचायत में और शहरों में स्टेडियमों का निर्माण बड़े पैमाने पर कर रही है। इसी कड़ी में आज श्रीकांत शर्मा, विधायक, मथुरा वृंदावन विधानसभा ने स्व. मोहन पहलवान, स्पोर्ट्स स्टेडियम गणेशरा में जिला क्रीड़ा भारती मथुरा द्वारा आयोजित U-18 जूनियर वर्ग खिताबी भारत सरकार और उत्तर प्रदेश की सरकार के द्वारा खेल कुश्ती प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आज युवा खेल मैं अपना भविष्य बना रहे हैं और वह दिन दूर नहीं जब हर गांव से खिलाड़ी निकलेगा। खेलो इंडिया भारत के प्रधानमंत्री का एक सपना है और युवाओं को आगे बढ़ाने की दिशा में मथुरा जनपद, राज्यस्तरीय व राष्ट्रीय खेल आयोजनों के लिए तैयार हो रहा है, युवा खिलाड़ी इसका लाभ लें और राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर जनपद मथुरा व प्रदेश का नाम रोशन करें।