- 852 अभियुक्तों के नफीस (NA FIS) से लिए गए फिंगर प्रिंट।
- ऑपरेशन पहचान एप से कुल 11,005 अपराधियों का किया सत्यापन।
सतीश मुखिया
मथुरा: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, मथुरा के दिशा निर्देशन में चलाये जा रहे अपराध मुक्त जनपद अभियान के तहत आज मथुरा में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अभियान के क्रम में जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न अपराधों (लूट, चोरी, नकबजनी, गौवध, जुआ, अवैध शस्त्र/शराब, मारपीट, अपहरण, हत्या, हत्या का प्रयास) में संलिप्त कुल 852 अपराधियों को गिरफ्तार कर नफीस (नेशनल ऑटोमेटेड फिंगरप्रिंट आइडेंटिफिकेशन सिस्टम) से फिंगर प्रिंट लिये गए तथा ऑपरेशन पहचान एप के माध्यम से कुल 11,005 अपराधियों के सत्यापन की कार्यवाही करायी गई।
पुलिस विभाग द्वारा कुल 800 अभियुक्तों के फिंगरप्रिंट लिए तथा ऑपरेशन पहचान एप के अन्तर्गत कुल 11005 अभियुक्तों का सत्यापन किया। जनपद में अपराध नियंत्रण हेतु 30 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई और 05 नए अपराधियों के अपराधिक गैंग का पंजीकरण किया गया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद में अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस द्वारा द्वारा लूट, डकैती, अपहरण, नकबजनी,अवैध मादक पदार्थ, चौथ वसूली, हत्या, वाहन चोरी, शस्त्र फैक्ट्री जैसे अपराधों में शामिल अपराधियों की निगरानी करने हेतु 30 अपराधियों की हिस्ट्री शीट खोली गई और साथ ही लूट, साइबर अपराध ,भाड़े पर हत्या एवं धोखाधड़ी के अंतर्गत पांच नए नवीन अपराधियों की गैंग का पंजीकरण किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि इससे जनपद में अपराध नियंत्रण करने में मदद मिलेगी और सरकार के अपराध मुक्त समाज की परिकल्पना साकार होगी।