नई दिल्ली : दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने बुधवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया। शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद वित्त मंत्री बने कैलाश गहलोत ने पहली बार बजट पेश करते हुए कई बड़े ऐलान किए। 78800 करोड़ के बजट में केजरीवाल सरकार ने ‘मोहल्ला बस योजना’ का ऐलान किया। इस योजना के तहत 9 मीटर की छोटी इलेक्ट्रिक बसें कम चौड़ी सड़कों पर गली-मोहल्लों में चलाईं जाएंगी।
वित्त मंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मोहल्ला बस योजना अगामी वित्त वर्ष में शुरू की जाएगी। इसके तहत 9 मीटर की छोटी इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी। इन बसों को ऐसे रूट पर चलाया जाएगा जहां 12 मीटर की बसों को चलाना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि इन बसों में कॉमन मोबिलिटी कार्ड का इस्तेमाल भी कर सकेंगे। पहले साल में 100 मोहल्ला बसें चलाई जाएंगी और अगले तीन साल में इनकी संख्या बढ़ाकर 2180 की जाएगी।
कैलाश गहलोत ने दिल्ली में परिवहन सेवा को बेहतर और सुगम बनाने के लिए कई ऐलान किए। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 1600 नई इलेक्ट्रिक बसें चलाने की योजना है। दिल्ली सरकार के तहत आने वाली 1400 किलोमीटर लंबी सड़कों को अपग्रेड किया जाएगा। इसके अलावा 29 नए फ्लाइओवर और अंडरपास का निर्माण किया जा रहा है। मेट्रो नेटवर्क को और विस्तार देने की बात भी कही गई है।





