नई दिल्ली : 16 दिसंबर 2012 को दिल्ली में हुए निर्भया कांड के बाद महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़े कानून बनाने के कई दावे किए गए. साल 2013 में केंद्र सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए निर्भया फंड बनाया, जिसका मकसद राज्यों को महिलाओं की सुरक्षा को पुख्ता करना था. मगर, पैरामेडिकल की स्टूडेंट से गैंगरेप के बाद बनाए किए गए ‘निर्भया फंड’ (Nirbhaya Fund) की 9 हजार करोड़ रुपये की धनराशि का लगभग 30% हिस्सा भी सही से इस्तेमाल नहीं हो पाया है.
एक सीनियर अफसर के मुताबिक, निर्भया फंड बनने से लेकर 2021-22 तक, कोष के तहत कुल आवंटन 6,000 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है, जिसमें से 4,200 करोड़ रुपये का ही अब तक इस्तेमाल हो पाया है. आइए आपको बताते हैं क्या है महिलाओं की सुरक्षा के लिए बना निर्भया फंड…
कहां और कैसे इस्तेमाल होता है ‘निर्भया फंड’
साल 2012 में दिल्ली में हुए दुष्कर्म और हत्याकांड के बाद महिलाओं की सुरक्षा के लिए निर्भया फंड बनाया गया. इन पैसों का इस्तेमाल महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार और अपराध से निपटने के लिए किया जाता है. इसका मकसद पीड़ित महिलाओं को सुरक्षा देना है.
अब तक निर्भया फंड में मिले पैसों का इस्तेमाल वन स्टॉप सेंटर बनाने से लेकर सेफ्टी टूल्स बनाने, फास्ट-ट्रैक कोर्ट बनाने और यौन उत्पीड़न के मामलों के लिए फोरेंसिक किट खरीदने के लिए किया गया है.
‘निर्भया फंड’ को लेकर अब तक की स्थिति
रिपोर्ट्स के मुताबिक, निर्भया फंड के लिए सरकार ने इसमें 6212 करोड़ रुपये दिए. इसमें से दो तिहाई यानी 4212 करोड़ रुपये मंत्रालय और अलग-अलग विभागों को दिया गया. इसके साथ ही निर्भया फंड का 73% गृह मंत्रालय को भेजा गया. रिपोर्ट के मुताबिक, निर्भया फंड के नोडल अथॉरिटी महिला और बाल विकास मंत्रालय ने दिए गए बजट का महज 20% ही इस्तेमाल किया है.
वहीं, उत्तर प्रदेश ने इस फंड का 305 करोड़ रुपये, तमिलनाडु ने 304 करोड़ रुपये और दिल्ली ने फंड में से 413 करोड़ रुपये का इस्तेमाल किया है.
निर्भया फंड का अबतक क्यों नहीं हुआ इस्तेमाल?
निर्भया फंड के इस्तेमाल को लेकर जब राज्यों से सवाल पूछा गया तो एक अधिकारी ने कहा कि फंड के इस्तेमाल न हो पाने के कई कारण हैं. सबसे पहले तो अधिकारियों से जरूरी अप्रूवल हासिल करने में समय बहुत लग जाता है. साथ ही कॉन्ट्रैक्ट का प्रोसेस काफी लंबा है. वहीं, पिछले दो सालों में कोरोना महामारी भी फंड के भरपूर इस्तेमाल में देरी की वजह बनी.







