प्रकाश मेहरा
एक्जीक्यूटिव एडिटर
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को वोटिंग हुई और मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के ठीक बाद एग्ज़िट पोल आ गए। ज़्यादातर एग्ज़िट पोल में भारतीय जनता पार्टी को बढ़त मिल रही है और सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी दूसरे बड़े दल के तौर पर दिखाई दे रही है।
बढ़त पर बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने कहा, ” एग्ज़िट पोल से लग रहा है कि दिल्ली की जनता ने मोदी जी को डबल इंजन देने के लिए अपना फ़ैसला सुना दिया है. हम एग्ज़ेक्ट पोल का इंतज़ार कर रहे हैं. मुझे पूरी उम्मीद है कि एग्ज़ेक्ट पोल एग्ज़िट पोल से बेहतर होगा।”
आम आदमी पार्टी पार्टी ने एग्ज़िट पोल को सिरे से नकार दिया है।
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, “2013 और 2015 के एग्जिट पोल में हमारी हार दिखाई गई थी. 2020 में भी हमारी सीटें कम दिखाई गई थीं और 2025 के एग्ज़िट पोल में भी सीट कम दिखाई जा रही हैं. हमारी बहुमत से सरकार बनेगी और एग्ज़िट पोल ग़लत साबित होंगे।”
क्या कहते हैं एग्जिट पोल्स!
मैटराइज़ के एग्ज़िट पोल में आम आदमी पार्टी को 32 से 37 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, जबकि बीजेपी को 35 से 40 सीटें दी गई हैं और कांग्रेस को 0-1 सीट दी गई है।
पहल टाइम्स एग्ज़िट पोल में बीजेपी को 38 से 40 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है आम आदमी पार्टी को 20 से 22 सीटें और कांग्रेस को 4 से 5 सीटें दी गई हैं।
चाणक्य स्ट्रैटेजीज़ के एग्ज़िट पोल में बीजेपी को 39 से 44 सीटें, आम आदमी पार्टी को 25 से 28 सीटें और कांग्रेस को 2 से 3 सीटें दी गई हैं।
जेवीसी पोल में बीजेपी को 39 से 45 सीटों पर जीतने अनुमान लगाया गया है।वहीं आम आदमी पार्टी को 22 से 31 सीटें और कांग्रेस को 0-2 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया है।
पीपल्स पल्स-कोडेमा एग्ज़िट पोल में बीजेपी को 51 से 60 सीटें और आम आदमी पार्टी को 10 से 19 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया है, जबकि कांग्रेस को एक भी सीट नहीं दी गई है।
पोल डायरी एग्ज़िट पोल में बीजेपी को 42 से 50 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया है और कांग्रेस को 18 से 25 सीटें जीतने का अनुमान जताया गया है. कांग्रेस को इसमें 0-2 सीट जीतने का अनुमान है।
पीपल्स इनसाइट एग्ज़िट पोल में बीजेपी को 40-44 सीटें और आम आदमी पार्टी को 25-29 सीटें दी गई हैं। वहीं कांग्रेस को 0-1 सीट दी गई है।
पी-मार्क एग्ज़िट पोल में बीजेपी को 39-49 सीटों पर जीत का अनुमान लगाया गया है। इस पोल में आप को 21-31 सीटें दी गई हैं, वहीं कांग्रेस को 0-1 सीट का अनुमान लगाया गया है।
डीवी रिसर्च के एग्ज़िट पोल में बीजेपी को 36-44 सीटें और आम आदमी पार्टी को 26-34 सीटें दी गई हैं।