नई दिल्ली : Telephone Communication Limited जिसे आमतौर पर TCL के नाम से जाना जाता है। टीसीएल ने भारत में दुनिया का सबसे बड़ा QD Mini LED TV लॉन्च कर दिया है। 115X955 कंपनी का नया टीवी मॉडल है और इसमें 115 इंच बड़ी स्क्रीन दी गई है। यह स्मार्ट टीवी 20,000 लोकल डिमिंग के साथ आता है जो कलर एक्यूरेसी और रीप्रोडक्शन बढ़ाता है।
बता दें कि 115 इंच बड़ी स्क्रीन के साथ आने वाले दुनिया के इस सबसे बड़े टेलिविजन को सबसे पहले कंज्यूमर इलेक्ट्रोनिक्स शो (CES) में लॉन्च किया गया था, जहां इसने काफी सुर्खियां बटोरी। 115 इंच बड़ी स्क्रीन वाला यह स्मार्ट टीवी Google TV पर चलता है और इसमें QLED Pro टेक्नोलॉजी दी गई है जिसे लेकर कंपनी का कहना है कि कि यह 98 प्रतिशत DPI-P3 ultra-high colour gamut ऑफर करती है। इस टीवी में AiPQ Pro प्रोसेसर भी है जो डिवाइस की परफॉर्मेंस ऑप्टिमाइज करने में मदद करती है और पिक्चर व ऑडियो क्वॉलिटी को बढ़ाती है।
दुनिया के सबसे बड़े टीवी में क्या है खास
TCL का कहना है कि 115X955 मॉडल में पेटेन्ट कराई गई T-Screen Ultra टेक्नोलॉजी दी गई है और इसकी पीक ब्राइटनेस 5000 निट्स है। मोस्ट प्रीमियम टीवी होने के चलते इसमें Dolby Vision IQ, HDR10+ और TUV सर्टिफिकेशन भी मिलता है जिससे टीवी में फ्लिकरिंग खत्म होने के साथ-साथ ब्लू लाइट एमिशन को भी कम होता है। ऑडियो की बात करें तो TCL ने इस टीवी में ONKYO 6.2.2 Hi-Fi सिस्टम दिया है।
गेमर्स के लिए 115-इंच QD Mini LED TV की स्क्रीन 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। इस डिवाइस में ऑटो लो लैटेंसी मोड (ALLM) और
FreeSync Premium Pro फीचर्स दिए गए हैं। यूजर्स को एक Game Bar भी इस टीवी में मिलता है जिस पर रियल-टाइम आंकड़े और Game Accelerator दिखता है जो PUBG जैसे फास्ट गेम के लिए ऑन-स्क्रीन इमेज ऑप्टिमाइज करता है।
कीमत की बात करें तो TCL 115X955 स्मार्ट टीवी को रिलायंस डिजिटल, क्रोमा, ऑफलाइन ब्रैंड और रिटेल स्टोर व ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे ऐमजॉन व फ्लिपकार्ट से 29,99,990 रुपये में लिया जा सकता है। लिमिटेड टाइम ऑफर की बात करें तो कंपनी दुनिया के इस सबसे बड़े टीवी के साथ 75 इंच बड़ा QLED TV फ्री दे रही है।