बीते कुछ समय में पुरानी कारों का बाजार तेजी से बढ़ा है. लोग पुरानी कारें खरीद और बेच रहे हैं. कई बड़ी कंपनियां भी इस कारोबार में उतर आई हैं. ऐसे में जब कोई व्यक्ति अपनी पुरानी कार बेचता है तो उसके सामने चुनौती होती है कि वह कैसे उस कार की अच्छी से अच्छी कीमत पा सके. अगर आप भी अपनी पुरानी कार बेचना चाह रहे हैं, तो आज हम आपको अच्छे दाम पर पुरानी कार बेचने के कुछ टिप्स बताने वाले हैं, जिन्हें फॉलो करेंगे तो आपको कार बेचने में मदद मिलेगी.
- डॉक्युमेंट्स- जब भी कार कार बेचने का विचार मन में आए तो पहले उसके सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स, जैसे- रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, इंश्योरेंस, सर्विस हिस्ट्री और प्रदूषण प्रमाण पत्र आदि को तैयार रखें. और, अगर ग्राहक आए तो उसे वह डॉक्युमेंट्स दिखाएं ताकि खरीदने वाले को यकीन हो जाए कि वह सही व्यक्ति के साथ डील कर रहा है.
- सर्विस- अगर आपको अपनी पुरानी कार अच्छे दाम पर बेचनी है तो उसकी सर्विस कराकर रखें ताकि जब कोई ग्राहक कार को देखने आए और उसे चलाए, तो कार अच्छा परफॉर्म करें. अगर कार अच्छा परफॉर्म करेगी तो ग्राहक उसके लिए थोड़ी ज्यादा कीमत देने को भी आसानी से तैयार हो जाता है. इसीलिए, सर्विस जरूर करा लें.
- कार का साफ रखें- कोई चीज सुंदर लग रही हो तो वह सभी को अट्रैक्ट करती है. यही फार्मूला पुरानी कार की बिक्री पर भी लागू होता है. अगर आपकी पुरानी कार देखने में साफ और सुंदर लग रही होगी तो ग्राहक आसानी से अट्रैक्ट हो जाता है. इसीलिए, जब कोई ग्राहक कार देखने आए तो उससे पहले कार को अच्छे से धुलवा लें और पॉलिश करा लें.
- कीमत- आपने अपनी कार की जो कीमत सोची है, ग्राहक से उससे थोड़ी ज्यादा कीमत की मांग करें ताकि जब वह नेगोशिएशन करे तो आप कुछ कीमत कम करके बाद भी उतनी कीमत पर डील क्लोज कर सकें, जो आपने पहले सोची होगी.