मथुरा: मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थों व अवैध शराब तस्करो के खिलाफ अभियान के तहत थाना रिफाइनरी पुलिस एवं आबकारी विभाग की टीम द्वारा कल रात्रि के समय मुखबिर की सूचना पर दो अन्तर्राज्जीय शराब तस्करो को गिरफ्तार किया।
जिसमें राहुल पुत्र सोहन लाल उर्फ सोमपाल निवासी ग्राम घेडकी थाना व जिला बागपत उम्र करीब 30 वर्ष और राजा पुत्र कृष्णा निवासी भगवानपुर थाना पारू मुज्जफरपुर बिहार उम्र करीब 21 वर्ष को 156 बोतल रायस्टैग ब्राण्ड, 202 हाफ बोतल रायलस्टैग ब्रान्ड एवं शराब तस्करी में प्रयुक्त 01 आई10 कार के साथ बरारी चौकी मोड, एनएच 19 से माल सहित पकड़ा। इन अभियुक्तगण पर आबकारी एक्ट के तहत आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए इन्हे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। इन अभियुक्तगण राहुल व राजा पहले से आपराधिक इतिहास रहा है।
इन लोगों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में आब0 निरी0 निहान्त यादव, थानाध्यक्ष अजय वर्मा, थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे।