प्रकाश मेहरा
नई दिल्ली: देशभर में जिस समय रोजगार को लेकर बहस छिड़ी है उस समय केंद्र सरकार स्किल डेवलपमेंट को लेकर एक नया प्रयोग शुरू कर रही है। युवाओं को इंडस्ट्री और उसमें इस्तेमाल होने वाली नई तकनीक के मुताबिक रोजगार मिल पाए इसलिए फ्यूचर स्किल सेंटर बनाने की शुरुआत देशभर में की जा रही है. देश में ऐसा पहला सेंटर उत्तर प्रदेश के मेरठ में चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में बनाया जाएगा।
शनिवार को यूनिवर्सिटी परिसर में केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयन्त चौधरी की मौजूदगी में दो समझौता ज्ञापनों एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए. पहला समझौता ज्ञापन एनएसडीसी के सीईओ और एनएसडीसी इंटरनेशनल के एमडी वेद मणि तिवारी तथा सीसीएसयू की वाइस चांसलर प्रो. संगीता शुक्ला के बीच हुआ, जिसका उद्देश्य स्किल डेवलपमेंट को मेनस्ट्रीम एजुकेशन के साथ जोड़ना है. दूसरा समझौता एसपीईएफएल-एससी के सीईओ तहसीन जाहिद तथा प्रो. संगीता शुक्ला के बीच हुआ, जिसका उद्देश्य बैडमिंटन रैकेट तथा शटलकॉक के मैन्युफैक्चरिंग-कम-ट्रेनिंग सेन्टर में स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) की 600 महिला उम्मीदवारों को सशक्त बनाना है।