नई दिल्ली : 27 जुलाई को उत्तराखंड क्रांति दल दिल्ली प्रदेश की बैठक का आयोजन अल्मोड़ा भवन में किया गया। जिसमें दिल्ली प्रदेश के जिलों के पदाधिकारी तथा प्रदेश इकाई के पदाधिकारी उपस्थित हुए। बैठक में जिन मुद्दों पर विचार वर्ष हुआ, उसमें मुख्य रूप से उत्तराखंड में होने वाले त्रिस्तरीय चुनाव में उत्तराखंड क्रांति दल के विजई उम्मीदवारों को दिल्ली में सम्मानित किया जाना है, इसके लिए कार्यक्रम आयोजन समिति का गठन किया गया। जिसमें सदन में ध्वनिमत व स्वेच्छा से संयोजक एडवोकेट राकेश बिंजौला, सदस्य श्री सुबोध रावत, श्री नीरज बिष्ट डॉ राजेंद्र सिंह और श्री दरवान सिंह सजवाण को मनोनीत किया गया।
दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष डॉ बिहारीलाल जलंधरी ने कहा कि हम दिल्ली में उत्तराखंड समाज को एकजुट करने के लिए काम कर रहे हैं, उन्होंने जिलों से आए हुए सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमने दिल्ली में उत्तराखंड समाज के अलावा अन्य लोगों को भी जोड़ना है। इस बैठक में कुछ पदों पर जिम्मेदारी दी गई, जिसमें श्री सुरेश रावत को प्रदेश महामंत्री व कार्यालय प्रभारी श्री प्रवीण बिष्ट को प्रदेश अध्यक्ष आईटी प्रकोष्ठ श्री कमल सिंह रावत को प्रवक्ता दिल्ली प्रदेश श्री हिमांशू शर्मा को प्रदेश कार्यालय सचिव के पद पर मनोनीत किया गया।
बैठक में नजफगढ़ जिले से जिला अध्यक्ष मुकेश बिष्ट महामंत्री सत्येंद्र सिंह रावत और प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रभारी प्रोफेसर मदन सिंह नेगी नार्थ वेस्ट जिले से प्रभारी एवं उपाध्यक्ष श्री सुबोध रावत कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित हुए। इस अवसर पर पचास लोगों ने उत्तराखंड क्रांति दल दिल्ली प्रदेश की सक्रिय सदस्यता ग्रहण की।
बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों में श्री प्रताप सिंह शाही, श्री दिनेश जोशी, श्री एसपी गौड़, श्री जगदीश थपलियाल, श्री शिवचरण मुंडेपी, श्री अमित मोहन थपलियाल, श्री महेश मठपाल, श्री महेश पपनै, श्री चंद्र सिंह रावत स्वतंत्र, श्री दरवान सिंह सजवाण, श्री कमल सजवान, श्री राजू रावत, श्री गोविन्द रावत, श्री पंकज सिंह, डॉ खीमानंद सती, श्री नेन्या सिंह, श्री अनिल बिष्ट, श्री महेश रावत, श्री सत्येन्द्र रावत, श्री नीरज बिष्ट आदि उपस्थित हुए।