नई दिल्ली। कोई कितना भी मनाकर ले, लेकिन ड्रामा तो हर किसी को पसंद होता है। उसके बिना लाइफ में कोई स्पाइस नहीं होता। फिर चाहे आप रियलिटी शो बिग बॉस देख लो, या फिर OTT पर धमाल मचाने वाले सोसाएटी और ट्रेटर। अब ‘द 50’ भी आ रहा है, जो जल्द ही कलर्स पर प्रसारित होगा।
इस शो में कितना ड्रामा होगा, ये तो अभी कहना मुश्किल है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी अमेरिकन टेलीविजन सीरीज के बारे में बता रहे हैं, जिसमें ड्रामा ही ड्रामा है। ये इतनी पॉपुलर रियलिटी सीरीज है कि इसका पूरा एपिसोड देखने के बाद आपको ऐसा महसूस होगा कि अगला भी अभी खत्म करके सोए। कौन सी है ये सीरीज और किस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं आप, नीचे पढ़ें डिटेल:
5 बहनों की ड्रामा से भरी जिंदगी की कहानी
जिस टीवी सीरीज के बारे में हम आपको बता रहे हैं, वह कोई फिक्शन नहीं है, बल्कि रियल 5 बहनों की जिंदगी की हर दिन की असली कहानी है। कैसे पांच में से तीन बहनों की जिंदगी में हमेशा उथल-पुथल मची रहती है, फिर चाहे वह उनके बिजनेस हो या फिर आपसी संबंध और अफेयर्स तो उनके ऐसे दिखाए हैं कि आप हैरान रह जाएंगे।
अमेरिकन टेलीविजन सीरीज में इन पांचों बहनों की जिंदगी के एक-एक पल को कैमरे में कैद किया गया है। अब तक तो आप समझ गए होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं, अगर नहीं तो बता दें कि बात अमेरिकन सोशलिस्ट और बिजनेसवुमन, किम कर्दाशियन, ख्लोए कर्दाशियन, कोर्टनी, कायली जेनर, केंडल जेनर और उनकी मां क्रिस जेनर के टेलीविजन सीरीज की हो रही है, जिसका टाइटल है ‘द कर्दाशियन्स’। अगर आप रियल लाइफ के ड्रामे को सच में देखना चाहते हैं, तो ये सीरीज देख सकते हैं।
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं ‘द कर्दाशियन्स’
कर्दाशियन्स सिस्टर का ये शो वैसे तो अमेरिका में हुलु पर आता है, लेकिन इंडिया में भी इसकी इतनी डिमांड है कि अब तक इस शो के 7 सीजन आ चुके हैं और अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किए गए हैं। सबसे पहले इंडिया में ‘कीपिंग अप विद कर्दाशियन्स’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आया था।
उसके बाद इसके कुछ सीजन प्राइम वीडियो पर भी आए। अब ‘द कर्दाशियन’ अगर आपने नहीं देखी है, तो आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर देख सकते हैं। इसके जियो हॉटस्टार पर 1 से 7 सीजन उपलब्ध हैं। इसका नया और 8वां सीजन भी जल्द ही आने वाला है।







