नई दिल्ली। अगर आप पुराना स्मार्टफोन खरीद रहे हैं, तो क्या मामूल है कि आपका स्मार्टफोन कितना पुराना है। बता दें कि स्मार्टफोन की लाइफ का पता लगाना आसान नहीं है। क्योंकि आप पुराने स्मार्टफोन की वास्तविक मैन्युफैक्चरिंग डेट का आसानी से पता नहीं लगा पाते हैं। लेकिन आज हम बताएंगे कि आखिर कैसे पता लगाया जा सकता है कि आप स्मार्टफोन कितना पुराना है। क्या आपको मालूम है कि स्मार्टफोन के प्रोडक्शन के लंबे वक्त बाद स्मार्टफोन की सेल शुरू होती है। ऐसे में हर एक मैन्युफैक्चर्स अपने हिसाब से मैन्युफैक्चिरिंग डेट को डिवाइस पर दर्ज करता है।
कैसे जुटा पाएंगे जानकारी
अगर आप पुराना स्मार्टफोन खरीद रहे हैं, तो सबसे पहले आपको स्मार्टफोन के बॉक्स को चेकर करना चाहिए, जिसमें स्मार्टफोन पैक रहता है। वही जब आप बॉक्स देखेंगे, तो उस पर एक व्हाइट स्टीकर दिखेगा, जिस पर कुछ वर्ड, बारकोड और नंबर्स दर्ज होंगे। साथ ही फोन की मैन्युफैक्चरिंग डेट भी दर्ज होती है। अगर मैन्युफैक्चरिंग बॉक्स के डेट की बात करें, तो फोन के IMEI नंबर और डिवाइस के स्टीकर का मिलान कर लेना चाहिए। अगर यह दोनों मैच करते हैं, तो मतलब मोबाइल फोन की मैन्युफैक्चरिंग सही है। अगर IMEI नंबर मैच नहीं करता हैं, तो मतलब IMEI नंबर सही है।
ये है एक अन्य प्रॉसेस
Apple, Asus जैसे स्मार्टफोन मैन्युफैक्चर्स डिवाइस सीरियल नंबर में डालते हैं। इन डिवास पर डेट, माह दर्ज रहती है। इससे मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्शन डेट का पता लगाने में मदद मिलती है। इसे फोन के अबाउट सेक्शन में सीरियल नंबर हासिल कर सकते हैं। सैमसंग डिवाइस में सीरियल नंबर की प्रोडक्शन डेट का भी प्रतिनिधित्व करता है। इसी तरह आप कंपनी की वेबसाइट से जानकारी हासिल कर सकते हैं। I
Phone Info ऐप कर करें इस्तेमाल
इसे एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यह ऐप आपके स्मार्टफोन से इन्फॉर्मेशन निकाल सकते हैं और आपको आपके स्मार्टफोन की लाइफ बता सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको ऐप्स को कुछ परमिशन देनी होगी। इसी तरह आप डिवाइस इन्फॉर्मेशन ऐप्स, हार्डवेयर इन्फॉर्मेशन, फोन इन्फॉर्मेशन निकाल सकते हैं।
डॉयल करें ये नंबर
इस नंबर को डॉयल करके फोन से सीक्रेट डिटेल हासिल की जा सकती है। इसके बाद आपको फोन मेन्यू फीचर में जाना होगा। इसके बाद हार्डवेयर की इन्फॉर्मेशन मिल जाएगी। इसके बाद आप मैन्युफैक्चरिंग की सटीक जानकारी हासिल कर पाएंगे।
*#197328640#*
*#*#197328640#*#*
*#0000#







