केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के शासन में लूट की खुली छूट है। प्रदेश सरकार हिमाचल को कर्ज में डूबोने के लिए कार्य कर रही है। दो माह में ही प्रदेश सरकार का इंजन हांफ गया है। सरकार विधायकों व चहेतों को मालामाल करने में जुटी है।
अभी तक कोई भी गांरटी पूरी नहीं कर पाई
अनुराग ठाकुर सोमवार को जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत गंगोट गांव में भाजपा ब्लाक कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। केंद्रीय मंत्री ने कहा, कांग्रेस सरकार ने अभी तक एक भी गारंटी पूरी नहीं की है। प्रदेश की जनता 300 यूनिट बिजली फ्री का इंतजार कर रही है।
संस्थानों को डीनोटिफाई करना जनविरोधी निर्णय
पहली कैबिनेट में ओपीएस देने का वादा किया था लेकिन अभी तक इस बाबत कोई भी दिशानिर्देश जारी नहीं हो सके हैं। बकौल अनुराग, भाजपा शासित सरकारें करों में कटौती कर रही हैं लेकिन हिमाचल सरकार इनमें वृद्धि कर रही है। पूर्व भाजपा सरकार की ओर से खोले संस्थानों को डीनोटिफाई करना जनविरोधी निर्णय है। इसके विरोध में भाजपा ने प्रदेश में हस्ताक्षर अभियान चलाने का फैसला लिया है।
प्रदेश को दिवालिया बना देगी सरकार
आगे आरोप लगाते हुए बोले कि सुक्खू सरकार ने विधायकों को खुश करने के लिए कई सीपीएस बना दिए हैं। साथ ही चहेतों को कैबिनेट रैंक के दर्जे दिए जा रहे हैं। कहा, हर रोज प्रदेश पर 30 करोड़ का कर्ज चढ़ाने वाली यह सरकार यदि पांच साल तक चली तो प्रदेश को दिवालिया बना देगी।
अनुराग ठाकुर ने जसवां परागपुर भाजपा की ओर से चलाए हस्ताक्षर अभियान के तहत हस्ताक्षर भी किए। इस अवसर पर पूर्व मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि पूरी सरकार अनुभवहीन है। इस दौरान अनुराग ने कार्यकर्ताओं को 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए जुटने के निर्देश भी दिए।