हिंदी सिनेमा की कल्ट फिल्मों में शुमार फिल्म फ्रेंचाइजी ‘हेराफेरी’ की तीसरी कड़ी पर काम शुरू होने की खबरों से हिंदी सिनेमा मंगलवार की सुबह से ही जगमगाया रहा। खबर है कि फिल्म ‘हेराफेरी 3’ में अक्षय कुमार की वापसी हो चुकी है। अक्षय ने ये फिल्म पिछले साल इसकी पटकथा पसंद न आने के चलते छोड़ दी थी और इसी बीच ‘भूल भुलैया 2’ के हिट होते ही कार्तिक आर्यन को अक्षय कुमार का वारिस घोषित करने की कोशिशें शुरू हो गई थीं। ताजा खबर इस मामले में यही है कि कार्तिक आर्यन अब ‘हेराफेरी 3’ का हिस्सा नहीं रहेंगे।
नीरज वोरा की लिखी कहानी पर निर्देशक प्रियदर्शन ने एक कमाल कॉमेडी फिल्म बनाई थी ‘हेराफेरी’। इस फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी ने लोगों को पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर कर दिया था। फिल्म का एक संवाद ‘ये बाबूराव का इश्टाइल है’ नई सदी का सबसे मशहूर संवाद बन चुका है। फिल्म की सीक्वेल ‘हेराफेरी 2’ यानी कि ‘फिर हेराफेरी’ इसके छह साल बाद रिलीज हुई और इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर पहली फिल्म की तरह अच्छी कमाई की। फिल्म का निर्देशन इस बार नीरज वोरा ने खुद किया।
‘हेराफेरी’ और ‘फिर हेराफेरी’ के निर्माता फिरोज नाडियाडवाला एक लंबे अरसे से हिंदी सिनेमा में वापसी की तैयारी किए बैठे हैं और उनका मानना यही रहा कि अगर वह अपनी वापसी ‘हेराफेरी 3’ के साथ कर सके तो उनके लिए हिंदी फिल्म जगत में अपनी पहले जैसी प्रतिष्ठा पाना आसान रहेगा। ‘हेराफेरी 3’ पर काम भी इसी तैयारी के साथ शुरू हुआ लेकिन अक्षय कुमार ने इस फिल्म की पटकथा सुनने के बाद इसके लिए न कर दी। खबर बाहर आई और फिर शुरू हुआ तरह तरह की अटकलों का दौर।
‘हेराफेरी 3’ से अक्षय कुमार के बाहर होने की खबर पर सबसे ज्यादा अभिनेता सुनील शेट्टी चौंके थे। उन्होंने साफ कह दिया था कि ‘हेराफेरी 3’ या तो अक्षय कुमार के साथ बनेगी या नहीं बनेगी। बताते हैं कि फिरोज नाडियाडवाला इसके पहले अक्षय कुमार वाले किरदार के लिए कार्तिक आर्यन से बात कर चुके थे। कार्तिक ने ‘अमर उजाला’ से एक मुलाकात के दौरान इस बैठक को लेकर हां भी की थी लेकिन कार्तिक ने तब तक आधिकारिक रूप से फिल्म साइन की नहीं थी।
मंगलवार को मुंबई फिल्म जगत में सुबह से ही फिल्म ‘हेराफेरी 3’ के फिर से शुरू होने की चर्चाएं बहुत तेजी से चल रही है। जानकारी के मुताबिक इस फिल्म में अक्षय कुमार की वापसी में सुनील शेट्टी ने काफी मेहनत की है। सुनील शेट्टी की इस फिल्म को लेकर परेश रावल और अक्षय कुमार के साथ कुछ दिन पहले एक बैठक होने और इस बैठक में अक्षय कुमार की सारी शिकायतें दूर किए जाने की भी खबर है। राजू, श्याम और बाबूराव की ये तीसरी कहानी अगले साल रिलीज हो सकती है।