शिमला : पिछले कई दिनों से ही मौसम खुलने के बाद भी छह माह तक देश दुनिया से कटे रहने वाली पांगी घाटी में बस सेवाएं शुरू नहीं हो पाई है। घाटी में बस सेवा शुरू न होने से क्षेत्र के लोगों को गंतव्य सहित विभिन्न तरह के कार्य के लिए जाने को लेकर टैक्सी चालकों को भारी भरकम किराया देना पड़ रहा है।
लिहाजा घाटी के लोग सरकार व निगम प्रबंधन से पांगी के लोकल मार्गों सहित किलाड़ कुल्लू व शिमला के लिए जल्द बस सेवा शुरू करने की मांग कर रहे हैं। । ताकि घाटी के लोगों को आने जाने के लिए परेशानियों का सामना न करना पड़े।
बर्फबारी के कारण बस सेवा बंद कर दी गई थी
घाटी में बस सेवा के न चलने से लोगों को आने जाने में दिक्कतें आ रही है। अधिकतर लोगों को अपना से मिलने के लिए पैदल ही सफर करना पड़ता है। पांगी में दिसंबर माह में बर्फबारी के कारण बस सेवा बंद कर दी गई थी। गत वर्ष मार्च माह के दूसरे सप्ताह में बस सेवा शुरू कर दी थी।
इस साल अभी तक हिमाचल पथ परिवाहन निगम का स्टाफ तक नहीं पहुंचा है। निगम के अधिकारियों का कहना है, कि पांगी प्रशासन की ओर से सीमा सड़क संगठन के ओर से रोड़ फिटनेस का प्रमाण पत्र नहीं मिला है।
15 मार्च के बाद से नहीं पड़ती बर्फ
स्थानीय लोगों का कहना है कि पांगी में बर्फ खत्म हो चुकी है और आगे बर्फ पड़ने के खास आसार भी नहीं रहते हैं। मौसम भी गर्म हो चुका है। मार्च 15 के बाद तो बर्फ पड़ने के कम ही आसार रहते हैं। खासकर बारिश होती है। लोगों का कहना है पांगी मुख्यालय किलाड़ जाने के लिए सात से आठ सौ रुपये खर्च करने पड़ते हैं। कॉलेज आईटीआई के छात्रों को भी आने जाने में काफी दिक्कतें आ रही हैं।
कई सड़कें अक्टूबर माह से बंद है
घाटी में इन रूटों पर चलती हैं निगम की बसे। पांगी की किलाड़ धरवास, लुज, चलौली, कुठाल, सुराल भटोरी, करयास, हुड़न, प्रेग्राम, पुंटो, किरयूनी, मिंन्धल, शौर, कुमार-परमार भटोरी, कुठल, सैचुनाला, चसक, उदीन, हिललुटवान्न, शून, पुरथी, चारधाम, और रेई खजियार, सुराल शिमला, और किलाड़ कुल्लू सभी रूट बंद हैं। पांगी को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाला सब से नजदीकी दो तीन माह तक चलने वाला साच पास दर्रा अक्टूबर माह से बंद है।
बर्फबारी के कारण कई सड़कों में ग्लेशियर हैं
अगले सप्ताह तक लोक निर्माण विभाग पांगी के अंदरूनी मार्गों का फिटनेस प्रमाण पत्र जारी कर देगा। बर्फ़बारी के कारण कई सड़कों में ग्लेशियर हैं जहां पास बनाए जा रहे हैं। साथ ही कई सड़कों पर भूस्खलन हुआ है। उनको ठीक किया जा रहा है। महेंद्र कुमार ठाकुर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग पांगी।