ट्विटर के सीईओ एलन मस्क अपने हैरान करने वाले फैसलों के लिए जाने जाते हैं और आज सुबह लोगों ने ट्विटर के इतिहास के सबसे बड़े बदलाव को देखा. इस बार एलन मस्क ने ट्विटर के आइकॉनिक ब्लू-बर्ड लोगों को हटा दिया और यूजर्स को भारी हैरानी में डाल दिया. ट्विटर के पेज पर जाने के बाद लोगों को ट्विटर के लोगो की जगह Doge की तस्वीर दिख रही थी.
ट्विटर के होम बटन पर हुआ बदलाव
हालांकि ये बदलाव अभी ट्विटर के वेब पेज पर है और फिलहाल यूजर्स को ट्विटर मोबाइल ऐप पर ब्लू बर्ड ही दिख रही है. ट्विटर के होम बटन के तौर पर दिखने वाली ब्लू बर्ड यानी नीली चिड़िया की जगह अब यूजर्स को Doge की तस्वीर दिख रही है और ये बदलाव कुछ घंटों पहले ही हुआ है.
एलन मस्क का मजाकिया ट्वीट भी आया
इस बदलाव के बाद एलन मस्क ने एक मजाकिया पोस्ट भी शेयर किया और अपने अकाउंट पर Doge मीम को शेयर करते हुए एक मजाकिया ट्वीट किया है. इसमें एक पुलिस अफसर जो ड्राइविंग लाइसेंस चेक कर रहा है, उसके हाथ में ट्विटर के ब्लू बर्ड वाली तस्वीर है और गाड़ी में बैठा Doge ये कह रहा है कि ‘ये पुरानी तस्वीर है.’
एलन मस्क ने पुराने पोस्ट का स्क्रीनशॉट किया शेयर
एलन मस्क ने अपने अकांउट पर एक पुराने पोस्ट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जिसमें वो किसी अज्ञात अकाउंट के साथ चर्चा कर रहे हैं. इसमें मस्क से ट्विटर के बर्ड लोगो को बदलकर Doge की तस्वीर लगाने के लिए कहा जा रहा था. अब अपने हालिया ट्वीट में एलन मस्क ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है- ‘As promised’ यानी जैसा वादा किया था.
क्या है Doge Image
बताना जरूरी है कि डॉज (Doge) इमेज शिबु इनु और डॉजकॉइन ब्लॉकचेन औक क्रिप्टोकरेंसी का प्रतीक और लोगो है. ये साल 2013 में एक मजाक के तौर पर दूसरी क्रिप्टोकरेंसी के सामने उतारी गई है.