प्रकाश मेहरा
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी लोकसभा सीट के लिए अपना पर्चा दाख़िल कर दिया. पीएम मोदी मंगलवार को वाराणसी में ज़िलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और वहां अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इससे पहले वाराणसी पहुंच कर उन्होंने दश्वाश्वमेध घाट और काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना की.इसके बाद पीएम का काफ़िला वाराणसी कलेक्ट्रेट के लिए निकले. उन्होंने यहां पहुंचकर अपना पर्चा दाखिल किया. पीएम के नामांकन में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कई केंद्रीय मंत्री और 12 राज्यों के मुख़्यमंत्री शामिल थे.
#WATCH वाराणसी,उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से #LokSabhaElections2024 के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से मौजूदा सांसद और उम्मीदवार हैं। pic.twitter.com/eG8nOes5dJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 14, 2024
एक पृथ्वी और एक भविष्य की बात !
इससे पहले उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन पर कहा, “प्रधानमंत्री मोदी का भव्य रोड शो पूरे काशी, उत्तर प्रदेश व देश को उत्साहित करने वाला था. प्रधानमंत्री मोदी का मिशन ज़रूर सफल होगा, वह एक पृथ्वी और एक भविष्य की बात करते हैं.”
पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. इस बार उनके ख़िलाफ़ कांग्रेस ने अजय राय को उतारा है.
NDA के कौन से नेता रहे नामांकन में मौजूद!
बीजेपी चीफ जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे, मेघायल के सीएम कोनार्ड संगमा, अजीत गुट के नेता प्रफुल्ल पटेल, रिपब्लिकन पार्टी के चीफ और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू, पवन कल्याण, जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा, संजय निषाद, अनुप्रिया पटेल, ओमप्रकाश राजभर, जयंत चौधरी, अम्बुणि रामदास, जीके वासन, देवनाथन यादव, तुषार वेल्लापल्ली, अतुल बोरा, प्रमोद बोरो, पशुपति पारस, भूपेंद्र चौधरी.
ये 4 लोग बने PM मोदी के प्रस्तावक
- पंडित गणेश्वर शास्त्री इन्होंने ही अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त निकाला था. ये ब्राह्मण समाज से हैं.
- बैजनाथ पटेल, ये OBC समाज से आते हैं और संघ के पुराने और समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं.
- लालचंद कुशवाहा, ये भी OBC बिरादरी से हैं.
- संजय सोनकर, ये दलित समाज से हैं.
अब देखने वाली दिलचस्प बात ये होगी कि क्या इस बार पीएम मोदी कर पाएंगे 400 पार !,क्या मोदी के सर सजेगा पीएम का ताज या फिर विपक्ष होगा तड़ीपार?
देखिए पूरी रिपोर्ट







