लखनऊ: लोकसभा चुनाव-2024 के सातवें और अंतिम चरण के तहत एक जून को यूपी की 13 सीटों पर मतदान होना है। इन सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए नेताओं-दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच मंगलवार की सुबह सीएम योगी ने गोरखपुर के कैम्पियरगंज में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह चुनाव रामभक्तों और रामद्रोहियों के बीच है। अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण की याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि मंदिर का ताला जब खुला था तब यूपी में वीर बहादुर सिंह की सरकार थी। ताला खुलवाने के लिए कांग्रेस ने वीर बहादुर सिंह को हटा दिया। आज भी कांग्रेस-सपा वाले राममंदिर के बारे में विरोधी सुर में ही बोलते हैं। सीएम योगी ने कहा कि इन लोगों के दिमाग में भूसा भरा है। इन्हें सत्ता से दूर रखना होगा।
उधर, लखीमपुर खीरी में मंगलवार की सुबह-सुबह प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक युवक की घरवालों ने पीट-पीटकर जान ले ली। इस दौरान प्रेमी को बचाने की कोशिश कर रही प्रेमिका को भी लात-घूसों से पीटा गया। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक और युवती को किसी तरह लोगों के चंगुल से छुड़ाया और अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।







