नई दिल्ली: बिजनौर में समाजवादी पार्टी के संविधान मानव स्तंभ दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए सपा विधायक और पूर्व मंत्री महबूब अली ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से अब बीजेपी की सरकार जाने वाली है क्योंकि प्रदेश में मुसलमानों की आबादी लगातार बढ़ रही है. इसीलिए अब बीजेपी के जाने का समय आ गया है. इंशाल्लाह 2027 में हमारे आने का समय आ गया है और यह तय है कि अब बीजेपी सत्ता में लौट नहीं पाएगी.
देश में हर व्यक्ति चाहता है अमन चैन
सपा विधायक ने बीजेपी सरकार पर साधते हुए कहा कि देश में हर व्यक्ति, हर वर्ग अमन चैन चाहता है लेकिन कुछ लोग ऐसा नहीं चाहते हैं. ऐसे में समझ जाओ कि आने वाले वक्त में अब तुम्हारा राज खत्म होने वाला है. क्योंकि मुसलमान आबादी बढ़ गई है. बीजेपी पर हमला बोलते हुए महबूब अली ने कहा कि जो काम 850 साल तक हुकूमत करने वाले मुगल भी नहीं कर पाए, वो काम ये क्या कर पाएंगे.
महबूब यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान को चलाने वाले यह एतबार कर लें कि हिंदुस्तान का आवाम जाग गया है… इसका जवाब पार्लियामेंट में दे दिया गया है… आने वाले चुनाव 2027 में हम जरूर आएंगे. बीजेपी सरकार हर मोर्चे पर विफल है. यही वजह है कि पार्टी सिर्फ लड़ाकर सत्ता में रहना चाहती है. आज हर आदमी पीडीए के साथ जुड़ रहा है और सब लोग बीजेपी को हटाना चाह रहे हैं. महबूब के कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता भी मौजूद थे.