नई दिल्ली: साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा की नेटफ्लिक्स पर डॉक्यूमेंट्री रिलीज हो चुकी है जिसका नाम ‘नयनतारा बियॉन्ड द फेयरीटेल’ (Nayanthara: Beyond The Fairytale) है। इस डॉक्यूमेंट्री में जवान एक्ट्रेस अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े छोटे-बड़े मूमेंट्स पर बात करती नजर आ रही हैं।
इसी सीरीज में एक्ट्रेस ने अपनी शादी को लेकर भी बात की है। नयनतारा जन्म से क्रिश्चियन थीं लेकिन बाद में उन्होंने सनातन धर्म अपना लिया था। अब उन्होंने हिंदू रीति-रिवाजों से शादी करने के पीछे की वजह का खुलासा किया है।
नयनतारा ने क्यों की हिंदू रीति-रिवाजों से शादी?
नयनतारा ने 2022 में मशहूर फिल्ममेकर विग्नेश शिवन को अपना हमसफर बनाया था। साउथ सुपरस्टार ने क्रिश्चियन घर में पैदा होने और क्रिश्चियन माता-पिता होने के बावजूद हिंदू रीति-रिवाजों से शादी करने की इच्छा जताई थी।
उनके मुताबिक, “चूंकि मैं पैदाइशी क्रिश्चियन हूं तो मेरी मां हमेशा से चाहती थीं कि मैं क्रिश्चियन ड्रेस में ही शादी करूं, वेडिंग गाउन वगैरह के साथ। हालांकि, अब मैं हिंदू बन चुकी हूं तो हमें हिंदू शादी करनी थी”।
इतना ही नहीं, नयनतारा ने आगे ये भी खुलासा किया कि उन्होंने अपनी शादी को हिंदू स्टाइल में करने का फैसला किया था जिसमें थोड़ा सा इंग्लिश टच भी था। इससे शादी में हिंदू और क्रिश्चियन, दोनों धर्म के ही पहलू शामिल हो गए थे।
तिरुपति मंदिर में शादी करने वाली थीं नयनतारा
आपको बता दें कि पहले नयनतारा और विग्नेश शिवन तिरुपति मंदिर में सात फेरे लेने वाले थे लेकिन आखिरी समय में अरेंजमेंट्स ठीक से नहीं हो पाए जिसकी वजह से उन्हें अपना वेडिंग वेन्यू बदलना पड़ा। फिर कपल ने महाबलीपुरम के शेरेटन ग्रैंड चेन्नई रिजॉर्ट और स्पा में शादी रचाई थी। अपने इस खास दिन पर नयनतारा ने रेड साड़ी पहनी थी। पूरी शादी केवल 10 दिनों में प्लान की गई थी।