नई दिल्ली: अगर आप कुछ और दिलचस्प देखना चाहते हैं तो ओटीटी पर रिलीज ये लेटेस्ट वेब सीरीज आपके लिए एक दम परफेक्ट है. इसमें ना केवल प्यार, रोमांस और ड्रामा है, बल्कि एक्शन और जीरो से हीरो बनने की कहानी है. जो किसी भी आम इंसान को इंस्पायर करने के लिए काफी है.
कौन सी है सीरीज?
ये सीरीज दो ऐसे लोगों की है जो अलग-अलग जाति के हैं. दोनों के बीच प्यार हो जाता है. इसके बाद एक धोखा लड़के की जिंदगी ऐसी पलट देता है कि आप इस सीरीज का एक हर एक एपिसोड बिना पलक झपकाए एक ही बार में निपटा डालेंगे. ये वेब सीरीज हाल ही में रिलीज हुई और आते ही ओटीटी पर नंबर 1 बन गई. जानिए इस सीरीज का नाम क्या है और इसे आप कहां देख सकते हैं.
एक्शन, रोमांस और इंतकाम की कहानी
इस मारधाड़ और रोमांस से भरी वेब सीरीज का नाम ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ है. नाम सुनकर आपको ऐसा लगेगा कि आप राजकुमार राव और कृति खरबंदा की फिल्म ‘मेरी शादी में जरूर आना’ जैसी होगी. लेकिन इसकी कहानी कुछ हद तक तो मिलती है. लेकिन सीरीज में जो ट्विस्ट और टर्न्स दिखाए गए हैं वो इस सीरीज को इस फिल्म से पूरी तरह से अलग करते हैं.
जाति का भेदभाव
ये वेब सीरीज की कहानी कुलदीप कुमार और शानविका चौहान की है. कुलदीप का किरदार धवल ठाकुर ने निभाया है जबकि शानविका का संचिता बासू ने. ये दोनों सितारपुर के रहने वाले हैं. शानविका चौहानों के घर की है जिसका परिवार ऊंचे कुल का है. इनका सितारपुर में सिक्का चलता है. जबकि कॉलेज का टॉपर कुलदीप गरीब परिवार का नीचे कुल का है. इसकी मां चौहानों के घर खाना बनाने का काम करती है. जबकि पिता नाव रिपेयर करने का काम करता है और नाचकर थोड़े पैसे कमा लेता हैं.
एक रात में उजड़ जाता है सब
शानविका कुलदीप को पसंद करने लगती है. लेकिन जब दोनों को चौहान पकड़ लेते हैं तो वो सारा इल्जाम कुलदीप पर डाल देती है. चौहान कुलदीप के घर को जला देते हैं और उसे और उसके पिता का मारमार कर बुरा हाल कर देते हैं. वहीं उसकी छोटी बहन के कपड़े फाड़ देते हैं. जैसे तैसे पूरा परिवार दिल्ली जान बचाकर पहुंचता है. जहां पर उसकी बहन शॉक की वजह से खुदकुशी कर लेती है. पिता की तबीयत बिगड़ जाती है.
ओटीटी पर बनीं 1
उसके बाद कुलदीप ई रिक्शा चलाकर परिवार का खर्चा पानी चलाता है और साथ ही आईएएस की तैयारी भी करता है. जिस दिन वो आईएएस बन जाता है उसी दिन उसकी मां की मौत हो जाती है. इसके बाद वो सितारपुर पहुंचता है और चौहानों से बदला लेना शुरू कर देता है. इसके बाद सीरीज में ऐसा सस्पेंस और खून खराबा देखने को मिलता है जो आपको एक मिनट के लिए भी बोर नहीं होने देखा.