नई दिल्ली : आजकल लोगों को बस वेब सीरीज देखने को चाहिए. लोगों को अगर थोड़ा सा भी वक्त मिल रहा है तो वो वेब सीरीज लगा कर बैठ जाते है और सोचते है कि फटाफट ये स्टोरी खत्म कर लूं और सस्पेंस खुल जाए. ऐसे में आज हम आपके लिए बेस्ट वेब सीरिज लेकर आए है, जिसमे आपको थ्रिलर, रोमांस और ड्रामा भरपूर देखने को मिलेगा.
आज के दौर में लोगों के बीच में वेब सीरीज देखने का क्रेज काफी तेजी से बढ़ रहा है. वेब सीरीज की जब भी बात आती है तो पंचायत, मिर्जापुर या फिर हीरामंडी जैसी सबसे पहले लिस्ट में शामिल हो जाती है. हर कोई ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार करता है. ओटीटी पर आजकल रोमांस, एक्शन, क्राइम, थ्रिलर से लेकर कॉमेडी वेब सीरिज या फिल्म देखना का ज्यादा क्रेज है. क्या देखें ये खोजने में दर्शक घंटों तक स्क्रॉल ही करते रह जाते है, लेकिन उन्हें कंटेंट नहीं मिलता है. इसी के चलते आज हम आपके लिए ‘What to Watch’ सीरीज में बेस्ट वेब सीरिज लेकर आए है. जिसे आप अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते है.
‘परमानेंट रूममेट्स’
आज हम आपके लिए बेस्ट थ्रिलर, रोमांस और ड्रामा से भरपूर वेब सीरिज लेकर आए हैं, जिसको देखने के बाद आपका दिमाग काम करना ही बंद कर देगा. इसमें आपको काफी टर्न और ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. ये वेब सीरीज इंडिया की पहली वेब सीरीज भी है. इसने यूट्यूब पर आकर काफी धमाल मचाया था. इस वेब सीरिज को आप यूट्यूब पर ‘टीवीएफ यानी द वायरल फीवर’ पर देख सकते है. हम जिस वेब सीरीज की बात कर रहे है, उसका नाम है ‘परमानेंट रूममेट्स’.
पहले सीजन में ही घूम जाएगा दिमाग
‘परमानेंट रूममेट्स’ वेब सीरीज में आपको सुमित व्यास और निधि सिंह समेत कई स्टार देखने को मिलेंगे. इन्होंने काफी अच्छी एक्टिंग इस सीरिज में की है. जिसके वजह से ये वेब सीरीज काफी पॉपुलर हुई थी. इस वेब सीरिज को साल 2014 में रिलीज किया गया था. अब तक इसके तीन सीजन आ चुके है.’परमानेंट रूममेट्स’ का पहला सीजन काफी हिट हुआ. जिसके बाद मेकर्स ने इसका दूसरा सीजन साल 2016 में रिलीज किया और फिर तीसरा सीजन आने में काफी लंबा समय लगा. जिसका फैंस को काफी इंतजार था. तीसरे सीजन को साल 2023 में स्ट्रीम किया गया.
कहानी में काफी ट्विस्ट
वेब सीरीज ‘परमानेंट रूममेट्स’ की कहानी में आपको काफी ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. पंचायत और मिर्जापुर वेब सीरीज भी इसके आगे फेल है. इस वेब सीरिज में आपको एक कपल का लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप देखने को मिलेगा. कुछ वक्त लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहने के बाद बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड के पास ही इंडिया आ जाता है और फिर दोनों साथ में लिव इन में रहने लग जाते है. लिव इन में रहने के दौरान दोनों के बीच काफी सारे चैलेंज आते हैं. बता दें कि इस सीरीज के पहले सीजन का प्रीमियर 31 अक्टूबर 2014 को YouTube पर हुआ था और 12 दिसंबर 2014 को समाप्त हो गया है. इसलिए अब आप इसे अमेजन प्राइम पर देख सकते है.
थ्रिलर, रोमांस और ड्रामा से भरपूर
इस वेब सीरीज में आपको थ्रिलर, रोमांस और ड्रामा तीनो चीजें देखने को मिलेगी. इसमें आपको ऐसे-ऐसे रोमांटिक डायलॉग सुनने को मिलेंगे जो आपने अभी तक बॉलीवुड फिल्म में भी नहीं सुने होंगे. आपकी ‘रियल वर्ल्ड’ वाली लव स्टोरी भी इस वेब सीरिज से काफी कनेक्ट होगी और आपको लगेगा ये तो आपकी ही स्टोरी है. इसमें आपको कपल की थोड़ी तकरार और थोड़ी सी मिठास वाली मोहब्बत देखने को मिलेगी.